MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में बालाघाट लोकसभा सीट पर राजनीतिक लड़ाई मुंजारे परिवार के घर तक पहुंच गई है, जहां कांग्रेस विधायक पत्नी को उनके बीएसपी से उम्मीदवार पति ने 19 अप्रैल को मतदान के दिन तक अलग रहने को कहा है. बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे ने मीडिया को बताया कि उनके पति कंकर मुंजारे ने विचारधाराओं में अंतर के कारण उन्हें अलग रहने के लिए कहा है. वहीं कंकर ने कहा कि अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे, तो लोगों को लगेगा कि आपस में कुछ 'मैच फिक्सिंग' है.
अनुभा मुंजारे ने कहा, "हम पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान एक साथ रहे थे, जब मैं बालाघाट सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थी और वह जिले की परसवाड़ा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार थे. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्यों चाहते हैं कि हम अब अलग रहें." साल 2023 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरीशंकर बिसेन को अनुभा मुंजारे हरा दिया था.
कांग्रेस MLA ने सिंधिया परिवार का किया जिक्र
सिंधिया परिवार का जिक्र करते हुए कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा, "हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं और हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं. ऐसे कई परिवार हैं, जो अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं के बावजूद एक साथ रहते हैं. ग्वालियर के सिंधिया घराने को देखें." अनुभा ने कहा कि वह बालाघाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सम्राट सरस्वार को पूरा समर्थन देंगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह प्रचार के दौरान अपने पति के बारे में कुछ गलत नहीं बोलेंगी.
बीएसपी उम्मीदवार कंकर ने दी सफाई
अनुभा ने कहा कि बालाघाट में बीजेपी को हर हाल में हराना होगा. बीएसपी उम्मीदवार और अनुभा के पति कंकर ने मीडिया से कहा, "मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि वह 19 अप्रैल तक अलग रहें या मैं घर छोड़ दूंगा. अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक घर में नहीं रह सकते." कंकर के मुताबिक, "अगर हम ऐसा करेंगे, तो लोगों को लगेगा ‘मैच फिक्सिंग’ है." बालाघाट लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार कंकर ने दावा किया कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें (कंकर) हराया जाए.
ये भी पढ़ें- Guna Crime: एमपी: बहन के अपहरण का विरोध करने पर पारदी समुदाय के युवक को मारी गोली, हुई मौत