Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा, बोले- 'PM मोदी के नेतृत्व में...'
MP Lok Sabha Election 2024: एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कहा कि सभी लोकसभाओं में प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी इस बार जीत का इतिहास बनाएगी.
MP: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का समय अब धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. चुनाव की तैयारी के मद्देनजर ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शनिवार को बीजेपी के हाईटेक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
इस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) की मौजूदगी रही. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भोपाल में नए कार्यालय के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बड़े वोट शेयर के साथ जीत हासिल करेगी.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "...Under PM Modi's leadership, the party will win with a bigger vote share." pic.twitter.com/qNdTwvfYRq
— ANI (@ANI) February 3, 2024
बीजेपी जीतेंगी एमपी की सभी लोकसभा सीटें- वीडी शर्मा
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, "सभी लोकसभाओं में प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी इस बार जीत का इतिहास बनाएगी. बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत का परचम फराएगी." मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए संयोजक, सह सयोंजक और प्रभारियों को नियुक्त किया है.
यहीं नहीं भोपाल लोकसभा के लिए पूर्व सांसद आलोक संजर का सयोंजक नियुक्त किया गया है. वहीं जोधा सिंह अटवाल सह संयोजक बनाए गए हैं. इसी तरह ने इंदौर लोकसभा के लिए रवि रावलिया को संयोजक और सांसद सुमेर सिंह सोलंकी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.