MP Lok Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव की भांति बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव में भी हाईटेक (विकसित भारत पीएम मोदी की गारंटी) रथों के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी. बुधवार को भोपाल से इन हाईटेक रथों को रवाना किया गया है. सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार का नारा भी लगाया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा "हम सबका साथ सबके विकास को लेकर चलते हैं. हम सबके सुझावों का सम्मान करते हैं. सबके साथ सुख-दुख में खड़े रहते हैं. हमारी वसुधैव कुटुंबकम की भावना है. मैं हमारे इस कार्यक्रम में महामंत्री संगठन महामंत्री मान्यतानंद, संगठन के महामंत्री भगवदसामी, चुनाव अभियान संयोजक माननीय हेमंत खंडेलवाल वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा, आलोक शर्मा और महापौर सहित सारे लोगों का स्वागत करता हूं."
सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर कसा तंज
सीएम डॉ. यादव ने आगे कहा कि हमने निश्चिय किया कि पूरे प्रदेश में अंदर प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के अंदर यह सुझाव वाहन जाएंगे और जनता के साथ जुड़कर हमारी सरकार के लिए, सुशासन लिए जो सुझाव हैं, वो लाएगी. सीएम यादव ने विपक्ष पर तंज भी कसा. सीएम ने कहा कि विपक्ष के तमाम हथकंडे और षडयंत्रों के बावजूद भी 10 साल में पीएम मोदी ने भारत की दशा बदली है. आर्थिक व्यवस्था हो, विकास का पैमाना हो, मानवीय संवेदना हो या कोविड का कठिन काल हर चुनौती को पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व में सफल सिद्ध किया.
'पीएम बढ़ा रहे विकास की रफ्तार'
सीएम ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी ना केवल विकास की रफ्तार बढ़ा रहे हैं, बल्कि हमारी जो एकात्माताबाद वाली मूल धारणा है, उस आधार पर वो वसुधैव कुटुंबकम के भाव को लेकर पूरे विश्व के लिए एक भविष्य की आशा बन के उभरे हैं. सीएम ने नारा लगाते हुए कहा एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार, अबकी बार 400 बार." सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना सारा जीवन देश निर्माण के लिए समर्पित कर दिया है.
मोहन यादव ने कहा कि दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसे प्रधानमंत्री का विपक्ष अपमान कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेल्फी बूथ का शुभारंभ किया. इस दौरान बीजेपी का मैं हूं, मोदी का परिवार कैंपन का भी नारा दिया गया.
ये भी पढ़ें- MP: एमपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को मिली राहत, मानहानि का मुकदमा रद्द