Madhya Pradesh News: बिहार (Bihar) के यादवों को साधने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) आज (13 फरवरी) को उत्तर प्रदेश (UP) के दौरे पर हैं. सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे वाराणसी पहुंचे. यहां सीएम मोहन का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोर दार स्वागत किया. सीएम यूपी में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीन बैठकें करेंगे. इसमें बीजेपी के तमाम बड़े-छोटे पदाधिकारी शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
सीएम मोहन यादव आजमगढ़ कलस्टर के अंतर्गत आने वाले पांच लोकसभा क्षेत्रों आजमगढ़-लालगंज-घोसी-बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे आजमगढ़ की मंदूरी हवाई पट्टी पर पहुंचे. इसके बाद जयपुरिया स्कूल मिरिया कंधरापुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे अपेक्षित श्रेणी की पहली बैठक ली. सीएम दूसरी बैठक में दोपहर 1.30 बजे और 2.45 बजे से अपेक्षित श्रेणी की तीसरी बैठक में शामिल होंगे.
इन जनप्रतिनिधियों को देंगे जीत का मंत्र
सीएम मोहन यादव पांच लोकसभा क्षेत्रों की तीन बैठकों में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे. सीएम मोहन यादव की बैठक में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य शामिल होंगे.
जनवरी में गए थे बिहार
बता दें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पिछले महीने ही बिहार पहुंचे थे. 18 जनवरी को बिहार की राजधानी पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बिहार और उत्तर प्रदेश में यादव समाज की आबादी बहुतायात में है, इसी वजह से मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के यूपी-बिहार के दौरे कराए जा रहे हैं, ताकि वह यादव वोट बैंक को साध सके.