Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में देरी पर CM मोहन यादव का तंज, 'इनका कोई भी बड़ा नेता...'
MP Lok Sabha Election 2024: सीधी में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने पदयात्रा की, लेकिन वो जहां गए, वहां पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी.
MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के लिए बुधवार (20 मार्च) से नॉमिनेशन शुरू हो गया है. ऐसे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवारों की पूरी सूची अभी तक जारी नहीं हो पाई है. पार्टी 19 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन कर रही है. वहीं बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों के नॉमिनेशन शुरू हो गए हैं. इस बीच सीधी में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) के नॉमिनेशन के दौरान सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को लेकर कटाक्ष किया है.
सीएम मोहन ने कहा, "पहले चुनाव दो या चार लोगों के बीच में होता था, ऐसा सब लोग मानते थे. वहीं पूरे देश और मध्य प्रदेश में दो दलीय व्यवस्था है. इस दो दलीय व्यवस्था में बीजेपी के सामने कोई न कोई कांग्रेस का प्रत्याशी आता है. सीधी में हमारा प्रत्याशी भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेकर प्रदेश का पहला नामांकन भरने वाला प्रत्याशी बनता है."
#WATCH सीधी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता राज्य की 29 सीटों में से किसी पर भी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है...कांग्रेस के एक नेता ने पदयात्रा तो की, लेकिन वो जहां-जहां गए वहां उनकी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी..."(20.03) pic.twitter.com/jUS9p08hCR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
सीएम मोहन ने कांग्रेस पर किया तंज
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं आया, लेकिन कांग्रेस में रहकर कांग्रेस की नीतियों का विरोधकर लालचंद्र गुप्ता हमारे बीच में आए, ये कांग्रेस की हालत है. पूत के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं, अभी से कांग्रेस की ये हालात है. कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता राज्य की 29 सीटों में से किसी पर भी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के एक नेता ने पदयात्रा तो की, लेकिन वो जहां-जहां गए, वहां उनकी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी.
सीएम मोहन यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस रास्ते से कांग्रेस के नेता गए, उस रास्ते में आगे-आगे भाई साब, पीछे-पीछे फुल स्टॉप लगा गया. कांग्रेस नेता पता नहीं कहां से गए, किस रास्ते से गए, इसीलिए उनका छोटा रास्ता रखा गया था.