Lok Sabha Election 2024: डिंडौरी में CM मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- 'सारे रिकॉर्ड टूटेंगे'
MP Lok Sabha Chunav 2024: सीएम मोहन यादव ने डिंडौरी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि आपने ही तो मुख्यमंत्री बनाया है, आपका ही तो मुख्यमंत्री हूं. जहां-जहां बोलोगे वहां-वहां कारखाने खोले जाएंगे.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के डिंडौरी (Dindori) जिले के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र गाड़ासरई में मां कर्मा बाई धर्मशाला परिसर में रविवार (31 मार्च) को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने चुनावी सभा को संबोधित किया. गाड़ासरई में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रोड शो भी किया. कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिंडौरी जिले को भारी बहुमत मिलेगा. मुझे उम्मीद है कि सारे रिकॉर्ड टूटेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए चुनाव प्रचार करते हुए धर्मशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि उन्हें डिंडौरी से इतना प्रेम है कि जो भी मांगोगे सब दूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद डिंडौरी में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए डिंडौरी जिले में भी कारखाने खोले जाएंगे. सबसे पहला कारखाना तहसील बजाग और करंजिया ब्लाक में खुलेगा, जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिल सकेगा.
#WATCH | Dindori: On Lok Sabha elections 2024, Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav said, "Under the leadership of PM Modi, Dindori district will get a huge majority percentage. I hope that all records will be broken..." (31.03) pic.twitter.com/ljIP8XtUvB
— ANI (@ANI) April 1, 2024
'आपने ही तो मुख्यमंत्री बनाया है'
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आपने ही तो मुख्यमंत्री बनाया है, आपका ही तो मुख्यमंत्री है. जहां-जहां बोलोगे वहां-वहां कारखाने खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि डिंडौरी ऐसा जिला है जहां के हर ब्लॉक में आईटीआई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में डिंडौरी में एग्रीकल्चर और हार्टिकल्चर की पढ़ाई भी स्टूडेंट्स कर सकेंगे, इसके लिए भी कॉलेज खोला जाएगा. इस क्षेत्र में विकास के लिए कोई कंजूसी नहीं करूंगा.