Lok Sabha Election 2024: इंदौर सीट पर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में असमंजस, जानें- किन दो नामों की हो रही चर्चा?
MP Lok Sabha Election 2024: इंदौर सीट पर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बनी हुई. चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद भी इंदौर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद भी अभी तक कांग्रेस ने इंदौर से अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है. कहा जा रहा है कि बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले इंदौर सीट से चुनाव लड़ने के लिए तमाम बड़े नेताओं ने इनकार कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ अब इंदौर सीट से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं.
इंदौर से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू पटवारी राऊ क्षेत्र में अपना अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं. वे खाती समाज से आते हैं और इंदौर में बड़ी संख्या में खाती समाज के वोटर भी हैं. इसके अलावा जीतू पटवारी इंदौर के हिसाब से बड़ा चेहरा हो सकते हैं. क्योंकि, इंदौर से चुनाव लड़ने में कांग्रेस के बड़े नेता रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
इसके पीछे वजह है कि इंदौर पिछले 35 सालों से बीजेपी के कब्जे में हैं और ऐसे में अब कोई कांग्रेस का बड़ा नेता आगे जाकर रिस्क लेता दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं चर्चाएं है कि कांग्रेस हाईकमान इंदौर से जीतू पटवारी को चुनाव लड़वाना चाहता हैं, लेकिन जीतू पटवारी इस पक्ष में दिखाई नहीं देते. सूत्रों के मुताबिक जीतू पटवारी इंदौर के ही कांग्रेस नेता अक्षय कांति बम को आगे कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि अक्षय कांति बम ही इंदौर से चुनाव लड़े.
विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहते थे अक्षय कांति बम
कांग्रेस ने अभी एमपी की 18 सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं किए हैं. इन पर नाम तय करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को होगी. वहीं पिछले 3 दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है जो नाम पर विचार कर रही है. समन्वय समिति के सदस्यों ने इंदौर से जीतू पटवारी को चुनाव लड़वाने की बात दिल्ली में बड़े नेताओं से कही है. वहीं जिन अक्षय कांति बम को जीतू पटवारी चुनाव लड़वाना चाहते हैं. उनका नाम विधानसभा चुनावों के समय भी चर्चाओं में था. लेकिन, पार्टी ने उनकी जगह राजा मंधवानी को टिकट दिया था. हालांकि, राजा मांधवानी बीजेपी की विधायक मालिनी गौड़ से बड़े अंतर से हार गए थे.
अक्षय कांति बम युवा नेता के तौर पर हैं सक्रिय
बीजेपी इंदौर सीट से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. अक्षय कांति बम को अगर कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारती है तो वे कुछ कमाल जरूर कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि वह पैसे से काफी मजबूत है और अपने स्तर पर चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. अक्षय कांति बम लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि चुनाव में पैसा खर्च करने के लिए उनके पास पर्याप्त बजट है. इसके अलावा अक्षय कांति बम ने युवा नेता के तौर पर अच्छी खासी पहचान बनाई है. जैन समाज से आने के कारण जैन समाज के लोगों का समर्थन उन्हें मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: MP Train News: पटरी पर चलते हुए मालवा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, रेलवे ने जिम्मेदारों को किया तलब