MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में कांग्रेस पिछड़ रही है. जहां बीजेपी ने एमपी की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, वहीं कांग्रेस अब तक महज 10 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतार सकी है. टिकट मिलने के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी प्रचार-प्रचार में जुटे हुए हैं. अब तक लोकसभा क्षेत्रों के आधी से ज्यादा विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित भी कर चुके हैं.
बता दें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में छह सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है. इन छह सीटों के लिए 20 मार्च से नामांकन भरने की शुरुआत हो गई है. नामांकन भरने की आखिरी डेट 27 मार्च है. दो सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन जमा भी कर दिया है. इधर कांग्रेस की बात करें, तो कांग्रेस अब तक 29 में से महज 10 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतार सकी है. शेष 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारेगी.
प्रचार-प्रसार में जुटे बीजेपी प्रत्याशी
टिकट मिलने के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी जबरदस्त तरीके से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. बीजेपी के सभी प्रत्याशियों ने लोकसभा क्षेत्रों में आधी से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर दिया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ही बात करें तो वह विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. शिवराज सिंह चौहान अब तक विदिशा संसदीय सीट के इछावर, विदिशा, खातेगांव, बुदनी विधानसभा में जनसभा संबोधित कर चुके हैं, जबकि आज गंजबासौदा का दौरा है, जबकि इधर कांग्रेस ने विदिशा सीट पर अब तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.
आज उम्मीदवार तय होने की उम्मीद
प्रदेश की शेष बची 18 सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व दिल्ली में मंथन कर रहा है. आज भी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 3.30 बजे से सीईसी की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रदेश की बाकी बची सीटों के लिए चर्चा की जाएगी. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरपर्सन रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मप्र के सह प्रभारी संजय कपूर, सीपी मित्तल, कुलदीप इंदौर, संजय दत्त, शिव भाटिया मौजूद रहेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज प्रदेश की शेष सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी.