Lok Sabha Election 2024: एमपी कांग्रेस के नेता आज दिल्ली की बैठक में होंगे शामिल, उम्मीदवारों के नाम पर करेंगे मंथन
MP Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में 7 मार्च को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है. इसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा.
MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में भी हलचल तेज है. पांच दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार (7 मार्च) से मध्यप्रदेश कांग्रेस फिर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने जा रही है. 7 मार्च को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की प्रमुख बैठक में प्रदेश से तीन कांग्रेस नेता शामिल होंगे. इनमें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हैं. इस बैठक में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा.
बता दें कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो मार्च से छह मार्च तक मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत राहुल गांधी प्रदेश के कई शहर और गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की. पांच दिवसीय यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी राहुल गांधी के साथ ही मौजूद रहे.
दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे कांग्रेस नेता
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के चलते प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों से हटकर अपना पूरा फोकस इस यात्रा पर ही केन्द्रित किया था. छह मार्च को यात्रा मप्र से होकर राजस्थान में प्रवेश कर रही है. नतीजतन आज से प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेगी.
7 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए नामों का मंथन होगा. बताया जा रहा है कि देश शाम तक कांग्रेस प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कुछ सीटों पर अपने उम्मीदारों के नाम का ऐलान भी कर सकती है.
2019 में MP में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली?
दिल्ली में होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे. बता दें वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से महज एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि 28 सीटों पर बीजेपी ने कमल खिलाया था. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने विजयी हासिल की थी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अब दावा किया है कि मप्र में 10 से 12 सीटें कांग्रेस जीतेगी.
ये भी पढ़ें: MP: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का राहुल गांधी पर निशाना, 'बतानी होगी अपनी जाति'