MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस फ्लैग मार्च के जरिये चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को संदेश दे रही है. इसी क्रम में भोपाल पुलिस का अमला सड़कों पर उतरा. जिला पुलिस बल, क्यूआरएफ, एसएएफ के करीब 500 जवानों ने 70 चार पहिया वाहनों से फ्लैग मार्च 40 किलोमीटर की परिधि में किया. सेंट्रल लायब्रेरी से पैदल और लाल परेड मैदान से वाहनों के साथ फ्लैग मार्च शुरू हुआ. 


एक घंटे पैदल मार्च 
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी और पंकज श्रीवास्तव के साथ भारी संख्या में जवानों ने सेंट्रल लायब्रेरी से पैदल मार्च की शुरुआत की. इतवारा, बुधवारा चौराहा, थाना तलैया चौराहा, लिली टॉकीज, जिंसी तिराहे, शब्बन चौराहा से होते हुए लाल परेड मैदान पर पैदल मार्च समाप्त हुआ. एक घंटे का फ्लैग मार्च पांच किलोमीटर दायरे के संवेदनशील इलाकों में निकाला गया. जिला पुलिस बल, क्यूआरएफ, एसएएफ समेत लगभग 500 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. 
 
वाहनों से फ्लैग मार्च
वाहनों के जरिये फ्लैग मार्च लाल परेड मैदान से शुरू होकर मालवीय नगर, रोशनपुरा, लिंक रोड 1, अर्जुन नगर तिराहे, 5 नंबर स्टॉफ, 6 नंबर, सुभाष स्कूल, मानसरोवर तिराहा, प्रगति, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, रचना नगर गौतम नगर, सुभाष नगर, प्रभात चौराहा, ओवर ब्रिज, मैदा मिल, डीबी मॉल और पुरानी जेल होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर  समाप्त हुआ. लगभग 35 किलोमीटर दायरे में फ्लैग मार्च निकाला गया. 


ये वाहन रहे शामिल
फ्लैग मार्च में रुद्र, वज्र, थाना मोबाइल, जिप्सी, बस समेत लगभग 70 वाहन शामिल रहे. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखना और आमजन को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की प्रेरणा देना था. साथ ही गुंडों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था. 


मध्य प्रदेश में 79 दिनों में 9 पूर्व MLAs और 5 जिलाध्यक्षों ने कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन, देखें पूरी लिस्ट