MP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और अतिथि शिक्षकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने 5 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, अतिथि शिक्षकों को इस्तेमाल करने का फैसला किया है.


जारी आदेश में कहा गया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी बनाकर निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग लिया जाएगा. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.


मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का अहम फैसला


मध्य प्रदेश के पांच करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 90 लाख के आसपास है और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 74 लाख के आसपास बताई जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.


5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 1500 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे.


किसे बनाया जायेगा विशेष पुलिस अधिकारी


इन मतदान केंद्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, स्वतंत्र और पारदर्शी बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और अतिथि शिक्षकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. उनको विशेष पुलिस अधिकारी बनाकर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्त किया जाएगा. मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में 500 नाके बनाए जा रहे हैं. नाकों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.  


चुनाव से पहले कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पेश किया 45 साल का रिपोर्ट कार्ड, BJP ने उठाए सवाल