Lok Sabha Election 2024: गुना में कार्यकर्ताओं से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस ने कहा- 'वो हमारे नंबर एक...'
MP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का अमृतकाल स्वप्न 2047 देश को विश्व गुरु बनाना है. उनका सपना देश को दुनिया की एक आर्थिक शक्ति बनाना है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को मध्य प्रदेश के गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. बीजेपी ने गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से 2047 तक भारत को 'विश्व गुरु' बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को पिछले 10 सालों में देश ने जो बड़े पैमाने पर प्रगति की है, उसके बारे में बताएं. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का अमृतकाल स्वप्न 2047 देश को विश्व गुरु बनाना है. उनका सपना देश को दुनिया की एक आर्थिक शक्ति बनाना है. उनके नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. चंद्रमा पर झंडा फहराया गया, राम मंदिर बनाया गया है. संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त कर दिया गया.’’
साल 2019 का चुनाव हार गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान टीका मोदी की गारंटी थी. सिंधिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 'डबल इंजन सरकार' (केंद्र और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार) की उपलब्धियों के साथ प्रत्येक बूथ के मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कहा. सिंधिया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में गुना से 2019 का चुनाव हार गए थे. उस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के. पी. यादव ने जीत दर्ज की थी.
बीजेपी उम्मीदवार ने अपने दो दिवसीय जनसंपर्क दौरे के समापन से पहले सभी 2,198 मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. सिंधिया ने मार्च 2020 में कई विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी, जिसके परिणामस्वरूप मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली पार्टी की सरकार गिर गई थी.
इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख के के मिश्रा ने बताया, 'हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि सिंधिया किसी भी कीमत पर चुनाव हारें. बीजेपी विचारधारा की तरह वह हमारे नंबर एक राजनीतिक दुश्मन हैं, जो समाज को विभाजित करने पर तुले हुए हैं.'मध्य प्रदेश में चुनाव चार चरणों में 19 अप्रैल से 13 मई के बीच होंगे. गुना में सात मई को मतदान होगा, जबकि मतगणना चार जून को होगी.