MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और उनका परिवार जहां की प्रतिष्ठा की लड़ाई में इमोशनल कार्ड खेल रहा है. वहीं बीजेपी नेता उनके बयानों पर पलटवार कर रहे है. ताजा मामला कमलनाथ की बहू और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ के पाला बदलने वाले बयान से जुड़ा है, जिस पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पलटवार किया है.


राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार (2 अप्रैल) को जबलपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'छिंदवाड़ा की जनता की तारीफ करना चाहिए कि उसने 40 साल तक उन (कमलनाथ और उनका परिवार) पर विश्वास किया. अब कमलनाथ और उनके परिवार को जनता का फैसला स्वीकार करना चाहिए. 40 सालों तक एक ही परिवार के लोगों को छिंदवाड़ा की जनता ने मौका दिया, लेकिन आज भी छिंदवाड़ा की ग्रामीण जनता विकास के लिए तरस रही है.'






'कमलनाथ को जनता का फैसला स्वीकार करना चाहिए'
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि कमलनाथ और उनके परिवार को जनता का फैसला स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने छिंदवाड़ा को मिलाकर देश भर में 400 पार के आंकड़े को पूरा करने दावा भी किया. बता दें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस की टिकट पर दूसरी बार छिंदवाड़ा से सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में हैं. चुनाव प्रचार में जुटी कमलनाथ की बहू और नकुलनाथ कई पत्नी प्रियानाथ ने एक दिन पहले ही पाला बदलने वाले कांग्रेसियों को लेकर बड़ा बयान दिया था. कमलनाथ की बहू प्रियानाथ ने संकट के समय कांग्रेस छोड़ने वालों को धोखेबाज कहा था.


प्रियानाथ ने क्या कहा?
दरअसल नकुलनाथ के लिए पिता और पत्नी ने परंपरागत सीट को बचाने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने दल बदलुओं पर जमकर हमला बोला. प्रियानाथ ने छिंदवाड़ा जिले के चौरई में चुनावी सभा को संबोधित कहा कि "जिनको हमने अपना माना उन्होंने अग्नि परीक्षा के समय धोखा दिया."  उन्होंने छिंदवाड़ा से करीब 45 साल पुराने रिश्ते को याद किया और कहा कि कमलनाथ परिवार की असली ताकत छिंदवाड़ा की जनता है.


बता दें छिंदवाड़ा में एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. हाल के दिनों में कई कांग्रेसी नेता पाला बदलकर बीजेपी के साथ हो लिए. छिंदवाड़ा में कमलनाथ के करीबी विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस को जबरदस्त झटका दिया. अमरवाड़ा से तीसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले कमलेश शाह और छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम आहाके ने बीजेपी का पटका गले में पहन लिया. कांग्रेस से बीजेपी की तरफ पलायन करने वालों में महापौर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, नगर निगम सभापति भी शामिल रहे हैं.



ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर शहर से कांग्रेस ने शुरू किया 'घंटी बजाओ पोल खोलो' अभियान, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप