Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार (11 फरवरी) को झाबुआ आएंगे, यहां से वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) प्रचार का शंखनाद करेंगे. झाबुआ में पीएम मोदी लगभग 7300 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही झाबुआ में गोपालपुरा हवाई पट्टी के पास एक आदिवासी रैली को संबोधित भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार (10 फरवरी) को शाम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव झाबुआ पहुंचे. उन्होंने यहां पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का पूरा रोड मैप जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभंकर बताते हुए कहा कि 'झाबुआ के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ने वाला है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ की धरती पर आकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की पुण्यतिथि है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं तो निश्चित तौर पर वह इस क्षेत्र को और पूरे प्रदेश को सौगात देंगे. हम सब जानते हैं कि उनका आदिवासियों से अत्यंत प्रेम है.
पीएम का दौरा आदिवासी मतदाताओं को करेगा प्रभावित
बीजेपी के एक पदाधिकारी ने शनिवार (10 फरवरी) को कहा कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पश्चिमी मध्य प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों और पड़ोसी गुजरात और राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासी मतदाताओं को प्रभावित करेगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ (एसटी) लोकसभा सीट और पड़ोसी धार (एसटी) लोकसभा सीट से लगभग एक लाख आदिवासियों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम स्थल पर करीब चार लाख वर्ग फुट क्षेत्र में चार मंच बनाए गए हैं.
भील और भिलाला जनजातियों का वर्चस्व
दरअसल इस क्षेत्र में भील और भिलाला जनजातियों का वर्चस्व है और यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन बीजेपी ने 2014 और 2019 के चुनावों में रतलाम-झाबुआ (एसटी) लोकसभा सीट जीतकर इस क्षेत्र में अपनी पैठ बना ली है. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी कई पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे क्षेत्र की महत्वपूर्ण आदिवासी आबादी को लाभ होगा. उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत आहार अनुदान की मासिक किश्तों का वितरण करेंगे.
पीएम ये योजना भी करेंगे शुरू
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं. वहीं पीएम मोदी का 'स्वामित्व' योजना के तहत लाभार्थियों को भूमि अधिकारों के 1.75 लाख रिकॉर्ड वितरित करने का भी कार्यक्रम है. पीएम यहां एक पेयजल परियोजना भी शुरू करेंगे, जिससे मध्य प्रदेश के धार और रतलाम जिलों के 1000 से अधिक आदिवासी बहुल गांवों के लोगों को लाभ होगा.