MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के लिए 153 नामांकन फॉर्म आए हैं, इन नामांकन फार्मों की जांच गुरुवार को हो रही है. वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एमपी की 6 संसदीय सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी थी, जिसका बुधवार समापन हुआ. पहले चरण के लिए 113 उम्मीदवारों ने 153 नामांकन जमा किए हैं. बुधवार (27 मार्च) को आखिरी दिन 64 प्रत्याशियों ने 89 नामांकन दाखिल किए. गुरुवार को इन नामांकन फार्मों की जांच हो रही है, जबकि 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. एमपी में पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है.
गुरुवार से ही दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरे चरण में 7 सीटों पर चुनाव होना है, इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल हैं. इसके लिए 4 चार अप्रैल तक नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे, जबकि 5 अप्रैल को जांच और 8 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी, वहीं वोटिंग 26 अप्रैल को होगी.
सबसे ज्यादा जबलपुर में नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि 27 मार्च तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक.11 सीधी में 22 अभ्यर्थी द्वारा 30 नाम निर्देशन पत्र जमा किए. लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक.12 शहडोल में 10 अभ्यर्थी द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र जमा किए. संसदीय क्षेत्र क्रमांक 13 जबलपुर में 22 अभ्यर्थी द्वारा 33 नाम निर्देशन पत्र, मंडला में 16 अभ्यर्थी द्वारा 18 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक.15 बालाघाट में 19 अभ्यर्थी द्वारा 27 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 16 छिंदवाड़ा में 24 अभ्यर्थी द्वारा 31 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज 28 मार्च को होगी.
चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद से प्रमुख दल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जमा कर दिया है. कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची पहले ही घोषित कर दी है, जबकि अन्य ने चुनाव आगे बढ़ने के साथ ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आलोक शर्मा भोपाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: एमपी कांग्रेस में जारी टूट का सिलसिला, दो पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल