MP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) की बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का पैनल फाइनल किया जाएगा, जबकि  बुधवार को दिल्ली (Delhi) में होने वाली मीटिंग में इन नामों को रखा जाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार शाम छह बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. 


23 सीटों के लिए फाइनल होंगे नाम
बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Hitanand Sharma), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. बीजेपी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदारों के नामों की पैनल फाइनल होगी. मध्य प्रदेश बीजेपी को केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से एमपी की 23 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी कर संभावित दावेदारों के नाम खोजने के निर्देश मिले थे.


अधिकांश सीटों पर हो चुकी है रायशुमारी
दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार के एक मंत्री के साथ पदाधिकारियों को एक-एक लोकसभा क्षेत्र में जाकर रायशुमारी की है. अधिकांश सीटों पर रायशुमारी हो चुकी है, जबकि कुछ सीटों पर आज दोपहर तक रायशुमारी हो जाएगी. रायशुमारी से मिले नामों को मंगलवार शाम को होने वाली बैठक में रखा जाएगा. वहीं बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव समिति से तैयार किए गए उम्मीदवारों के नामों के पैनल को रखा जाएगा. माना जा रहा है कि बुधवार की देर शाम तक प्रदेश की 29 सीटों में से कुछ सीटों के उम्मीदवारों के नामों का एलान हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- MP News: आज फिर दिल्ली में सीएम मोहन यादव, कल केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में हो सकते हैं शामिल