MP Lok Sabha Chunav 2024 : इस साल अप्रैल और मई तक लोकसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में महज सौ दिन से भी कम समय रह गया है. चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. यहां के स्थानीय वोटर्स ने आगामी लोकसभा चुनाव में किस आधार पर वोट करेंगे, इसको लेकर बेबाकी से अपनी राय जाहिर की. 


उज्जैन के मतदाताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भगवान श्री राम के साथ-साथ, काम के नाम पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट करेंगे. वहीं विधानसभा क्षेत्र के कुछ युवा मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट डालने की बात कही. उनका कहना है कि वे बेरोजगारी और सभी को मौका मिलने की बात पर वह कांग्रेस को वोट देंगे, जबकि कुछ युवा मतदाता बेरोजगारी को लेकर अन्य पार्टियों को भी वोट देने की बात कर रहे हैं. लोगों की निजी राय के आधार पर कहा जा सकता है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के मुकाबले में सत्ताधारी पार्टी का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है.


धार्मिक नगरी उज्जैन की पहचान अब भगवान महाकाल के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम से भी हो रही है. एबीपी न्यूज ने डॉक्टर मोहन यादव के विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का मूड जानने पहुंचा. इस दौरान मतदाताओं के हैरान करने वाला रिएक्शन मिला. अधिकांश मतदाताओं ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अधिकांश मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर सत्ता की चाभी सौंपने के मूड में हैं. 


किस आधार पर होगी वोटिंग?
हालांकि इसके उलट शास्त्री नगर में रहने वाले अजय सिंह ने बताया कि वह कांग्रेस को वोट करेंगे, क्योंकि देश में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 साल तक कार्य करने का मौका मिल चुका है. दूसरी तरफ देसाई नगर में रहने वाली राधाबाई ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी को वोट करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गरीबों के मकान बनाने से लेकर आयुष्मान कार्ड और अन्य कई ऐसी योजना है जो सीधे गरीबों तक पहुंच रही है.  उन्होंने लाडली बहन योजना को लेकर भी बीजेपी की ओर महिलाओं का आकर्षण बढ़ाने की बात कही. 


"राम" और काम दोनों के नाम पर वोट 
श्रीगंज के व्यापारी आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है, इसलिए भगवान राम के नाम पर भी वोट दिया जाएगा. इसी तरह अमरीश परमार ने कहा कि राम और काम दोनों के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से 29 बीजेपी के खाते में जाएगी. मतदाताओं का यह भी कहना है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी को इस बार भी मध्य प्रदेश से लोकसभा चुनाव में निराशा हाथ लगने वाली है. इस मौके पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित कई अहम मुद्दों के नाम पर युवाओं ने कांग्रेस को वोट कही है.


ये भी पढ़ें: 


Ramlala Pran Pratishtha: भोपाल के स्कूल कॉलेजों का माहौल हुआ राममय, सिहोर में स्कूली बच्चे गा रहे भजन, Video Viral