MP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि यादव समाज का वोट बैंक कांग्रेस से खिसक जाने के कारण राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा की सीट को छोड़ दिया. उन्होंने आगे कहा ''रायबरेली में भी राहुल गांधी की सीट सुरक्षित नहीं है.
रायबरेली से भी राहुल गांधी लोकसभा का चुनाव हार जाएंगे.'' मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को गृह नगर उज्जैन के तराना में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यादव वोट बैंक के कारण राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट छोड़ना पड़ा है.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान अमेठी की बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी की बातचीत से पता चला कि अमेठी लोकसभा सीट पर यादव मतदाताओं की संख्या 2 लाख है. बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि पहले एक बार राहुल गांधी अमेठी आने के लिए और विचार कर सकते थे. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के अमेठी पहुंचने पर यादव वोट बैंक के खिसक जाने की वजह से राहुल गांधी अमेठी में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी सलाह
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि यादव और अल्पसंख्यक वोट बैंक की ताकत के बल पर गांधी परिवार पहले अमेठी से चुनाव जीत चुका है. दोनों वोट बैंक की संख्या जोड़ने पर आंकड़ा 5 लाख होता है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की हालत खराबी होती जा रही है. मध्य प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है. अपराधों पर भी लगाम नहीं कसी जा रही है. किसानों से 2700 रुपये समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी नहीं हो रही है. इन सब समस्याओं के बावजूद मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश की चिंता कर रहे हैं.