लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच दिग्विजय सिंह बोले- ‘BJP के अन्याय के खिलाफ...’
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के पहले चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलने वाली है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं सभी मतदाता भाई-बहनों से जो महंगाई से त्रस्त हैं, बेरोजगारी से त्रस्त हैं. भारतीय जनता पार्टी के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ, देश को गरीबों, मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों, महिलाओं के हित के लिए लड़ना है तो कांग्रेस को वोट करें. वहीं जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटें जीत सकती है मध्य प्रदेश में इस लोकसभा चुनाव में इसपर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो इसपर अभी कुछ नहीं कह सकते.
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: “Polling for the first phase of Lok Sabha elections is underway. I would request the people to vote in favour of farmers, women, and unemployed, and to provide them with justice,” says Congress leader and candidate from Madhya Pradesh’s Rajgarh… pic.twitter.com/cjTkmFqZ7t
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024 [/tw]
33 साल बाद राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह
बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 33 साल बाद राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट दिग्विजय सिंह परिवार का गढ़ मानी जाती हैं. राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह 2 बार उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह 4 बार सांसद बन चुके है.
इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है. दिग्विजय सिंह के राजगढ़ लोकसभा सीट से उतरे से चुनाव और दिलचस्प हो गया हैं. हालांकि रोडमल नागर ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में राजगढ़ लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी.
कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर की मतदान की अपील
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के महापर्व के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. मैंने सुबह-सुबह ही अपने मत का प्रयोग किया और आपसे अनुरोध करता हूं कि आप भी अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र को सशक्त बनाएं.