MP Lok Sabha Election 2024: आज से लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. 21 राज्यों की 102 सीटों पर आज वोटिंग की गई. इस बीच मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. एमपी में छह बजे तक 63.50 फीसदी वोट पड़े.


वहीं वोटिंग के दौरान मध्य प्रदेश में छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं. छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान विवाद हो गया. यहां वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हल्की चोट भी आई.


इन दिग्गजों ने डाला वोट
वहीं मध्य प्रदेश की छह सीटों पर पहले चरण के मतदान के दौरान कई दिग्गजों ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. यहां कमलनाथ, नकुलनाथ, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित सभी बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना वोट डाला.



कहां कितनी वोटिंग?
मध्य प्रदेश में छह बजे तक बालाघाट में 71.08 फीसदी, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 73.85 प्रतिशत, मंडला में 68.96 फीसदी, शहडोल में 60.40 फीसदी और सीधी 51.56 फीसदी वोटिंग हुई.


कहां किसका किससे मुकाबला?
पहले चरण में मध्य प्रदेश के सीधी में बीजेपी के राजेश मिश्र का मुकाबला कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल से है, जबकि बसपा से यहां पूजन राम साकेत चुनावी मैदान में हैं. वहीं शहडोल में बीजेपी से हिमाद्री सिंह, फुंदेलाल सिंह मार्को और बसपा धनीराम कोल चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह 
जबलपुर से मुकाबला बीजेपी के आशीष दुबे, कांग्रेस के दिनेश यादव और बसपा राकेश चौधरी के बीच है.


वहीं मंडला से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस से ओंकार सिंह मरकाम और बसपा से इंदर सिंह उइके चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा बालाघाट से बीजेपी की तरफ से भारती पारधी, कांग्रेस से अशोक सिंह सरस्वार और बसपा से कंकर मुंजारे चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा से बीजेपी के विवेक बंटी साहू और कांग्रेस से नकुलनाथ के बीच टक्कर है. बसपा ने यहां से उमाकांत बंदेवार को टिकट दिया है.




26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग
मध्य प्रदेश में चार चरण में लोकसभा चुनाव होगा. यहां दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस दिन प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए सतना, रीवा, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल में मतदान किया जाए. वहीं तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होगा और चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा.


ये भी पढ़ें


MP में छह लोकसभा सीटों पर 3 बजे 53.40% वोटिंग, जानें- हर सीट की डिटेल