MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. स्टार प्रचारक सियासी दंगल में दांव-पेंच करने उतर गये हैं. महाकौशल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों का फोकस है. 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं. 9 अप्रैल को बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 8 अप्रैल को राहुल गांधी मंडला दौरे पर होंगे. मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और जबलपुर में वोट डाले जायेंगे.


महाकौशल में स्टारक प्रचारकों का दौरा


यही कारण है कि बीजेपी-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सबसे पहले महाकौशल का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 और 3 अप्रैल को जबलपुर, शहडोल सीटों पर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 7 और 9 अप्रैल को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो करेंगे. 9 अप्रैल को बालाघाट में चुनाव प्रचार करेंगे. 8 अप्रैल को राहुल गांधी भी मध्य प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं.


पीएम मोदी के बाद आएंगे राहुल गांधी


राहुल गांधी 8 अप्रैल को मंडला और शहडोल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल का विशेष फोकस आदिवासी क्षेत्रों पर है. 2018 के विधानसभा चुनाव में महाकौशल से बीजेपी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने आठ जिलों में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 13 में से 11 पर जीत दर्ज की थी. मात्र दो सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. हार का कारण आदिवासियों की नाराजगी मानी गई थी.


बीजेपी ने वर्ष 2023 के चुनाव में भरपाई कर दी. विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया. बीजेपी को घोषणा का फायदा भी मिला. महाकौशल की जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने आशीष दुबे को उम्मीवार बनाया है. विपक्ष में कांग्रेस के दिनेश यादव हैं. छिंदवाड़ा से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को, कांग्रेस ने नकुलनाथ, बालाघाट से बीजेपी ने डॉ. भारती पारधी, कांग्रेस ने सम्राट सारस्वत, मंडला में बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस ने ओंकार सिंह मरकाम, शहडोल से बीजेपी ने हिमाद्री सिंह को और कांग्रेस की ओर से फून्देलाल मार्को प्रत्याशी हैं.


मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर जीतू पटवारी का गंभीर आरोप, 'एक यादव CM ने षड्यंत्र रचकर...'