MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ लिया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान जारी है. कल (14 अप्रैल) एक बार फिर मध्य प्रदेश की धरती पर पीएम मोदी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा तीसरी बार है. नर्मदापुरम के पिपरिया में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां आज (शनिवार) पूरी हो गयी. मौके पर एसपीजी, सुरक्षा टुकड़ियों ने कमान संभाल लिया है. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. 2000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने झोंकी ताकत
आज पीएम मोदी के कार काफिले का ट्रायल किया गया. हेलीपैड से सभा स्थल और फिर हेलीपैड तक विशेष वाहनों के काफिले का ट्रायल हुआ. चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे पीएम मोदी करीब सवा घंटे तक पिपरिया में रहेंगे. पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह के अनुसार करीब दो हजार पुलिस जवान, विशेष सुरक्षा अधिकारी और पीएम की सुरक्षा में लगी है. पीएम मोदी की सभा के दौरान दोनों ओर से आवागमन बंद रहेगा. वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
तीसरी बार दौरे पर आ रहे PM मोदी
बायपास कल्लूखापा से होकर वाहन चालक जायेंगे. 14 अप्रैल की सुबह से वाहनों की एंट्री नगर में प्रतिबंध रहेगी. पीएम का चौथा दौरा सागर में रहेगा. 20 अप्रैल को सागर की धरती से पीएम मोदी बुंदेलखंड को साधने का प्रयास करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी महाकौशल के दौरे पर आ चुके हैं. कल की चुनावी सभा में पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के लिए वोट मांगेगे.
पीएम मोदी की सभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. पुलिस और यातायात अमले ने संयुक्त रूप से वीआईपी वाहनों के लिए अलग रूट तैयार किया है. पीएम मोदी की सभा के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.