Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए MP में कांग्रेस-बीजेपी ने कसी कमर, पार्टी कार्यालय में हुई बैठक
MP Lok Sabha Chunav 2024: देश की दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. साल 2019 में प्रदेश 29 में 28 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आगामी लोकसभा की तैयारियों में जुट गए हैं. लोकसभा चुनावों के सिलसिले में बुधवार (27 दिसंबर) को बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का आयोजन किया गया. बैठकों के दौरान दोनों ही दलों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
बीजेपी कार्यालय में दोपहर दो बजे से आयोजित हुई बैठक के दौरान राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा उपस्थित रहे. बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई. पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपनाए गए टिप्स पर चर्चा की, साथ ही सलाह दी है कि इन विधानसभा चुनावों के दौराप अपनाए गए टिप्स पर ही लोकसभा चुनाव में भी काम करना है.
कांग्रेस नेताओं की भोपाल में बैठक
इधर मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से संगठन को मजबूत बनाने के लिए जीतू पटवारी लगातार पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बुधवार (27 दिसंबर) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी के समस्त विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान संगठनात्मक और आगामी लोकसभा चुनाव सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति बनाई गई.
मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटें
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें आती हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 28 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस महज एक सीट पर सिमट कर रह गई थी. कांग्रेस ने एकमात्र जीत छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से हासिल किया था. यहां से वर्तमान में पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकूलनाथ सांसद हैं. प्रदेश की 29 संसदीय सीटों में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, बैतूल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
BRTS कॉरिडोर निर्माण पर उमा भारती ने खड़े किए सवाल, CM मोहन यादव के फैसले पर क्या कहा?