MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा दे रहा है. एक ऐसा ही नजारा दिखाई दिया. शहडोल लोकसभा सीट की मानपुर विधानसभा में जहां पिंक बूथ केंद्र मलियागुडा के मतदान केंद्र संख्या 271, 272, 273 पर महिला मतदाता गाजे-बाजे व उत्साह के साथ वोटिंग करने के लिए पहुंचीं.
इसका वीडियो मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं ढोल की थाप पर नाचते हुए मतदान केंद्र पर पहुंची है.
जनजातीय वेशभूषा में वोट डालने पहुंचे युवा मतदाता
वहीं, मंडला लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डिंडौरी विधानसभा के हिनौता मतदान केंद्र क्रमांक 104 में एक युवा मतदाता देवकी रानी परस्ते जनजातीय वेशभूषा में वोट डालने पहुंची. इस दौरान देवकी रानी परस्ते ने उत्साह के साथ मतदान कर सभी से की वोट करने की अपील. रानी परस्ते ने पहली बार वोट डाला है.
व्हीलचेयर से पहुंचीं दिव्यांग मतदाता
वोटिंग को लेकर उत्साह मंडला संसदीय क्षेत्र के गोटेगांव विधानसभा में भी दिखाई दिया. गोटेगांव विधानसभा के मतदाता केंद्र 118 मुंगवानी में एक दिव्यांग मतदाता मधुबाला गिरदोनिया व्हीलचेयर से वोट डालने के लिए पहुंची.
थर्ड जेंडर नाजनीन मौसी भी पहुंचीं मतदान करने
वहीं मंडला लोकसभा के डिंडोरी में थर्ड जेंडर नाजनीन मौसी और प्रियंका भी वोट डालने के लिए पहुंचीं. डिंडोरी के उत्कृष्ट विद्यालय के मतदान केंद्र में दोनों ने मतदान किया.
मतदान करने की अपील
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की तरफ से एक वीडियो शेयर कर मध्य प्रदेश के सभी 6 संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल,जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो जिम्मेदारी हमें मिली है उसका निर्वहन जरूर करें.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024 Live: एमपी और छत्तीसगढ़ में वोटिंग, शहडोल के पिंक बूथ पर गाजे-बाजे के साथ पहुंचीं महिलाएं