MP Lok Sabha Election 2024: हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ सभाएं करने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में भी आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं के संसदीय क्षेत्र विदिशा में तो प्रचार प्रसार कर रही रहे हैं, साथ ही वे प्रदेश की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. 


पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा संसदीय क्षेत्र के इछावर विधानसभा के ग्राम भाऊखेड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान इछावर विधायक व प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी शामिल थे. कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहनों ने स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार का नारा दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मध्य प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीटें जीतकर उपहार स्वरूप देना है.




1100 कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन
प्रदेश के अन्य जिलों की भांति सीहोर जिले में भी कांग्रेस टूटती नजर आई. आज सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने इछावर विधानसभा क्षेत्र के 1100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यकर्ताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई. 


मावा बाटी का स्वाद भी चखा
इछावर विधानसभा के ग्राम भाऊखेड़ी पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में प्रसिद्ध भाऊखेड़ी की मावा बाटी का स्वाद भी चखा. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ मावा बाटी खाई. बता दें भाऊखेड़ी की रस मलाई और मावा बाटी पूरे प्रदेश भर में काफी प्रसिद्ध है. 


सीहोर में भी की जनसभा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ ही भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए भी जनसभा को संबोधित किया. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें सीहोर विधानसभा क्षेत्र भोपाल संसदीय सीट में शामिल हैं. भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी ने भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'भगौड़े' नेताओं के BJP में शामिल होने पर इंदौर में कांग्रेस ने मनाया जश्न, जानें पूरा मामला