अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन तो बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह बोले, 'कांग्रेस को हार स्वीकार...'
Indore Lok Sabha Election 2024: वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह ने इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति द्वारा चुनाव मैदान से नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल होने का स्वागत किया है.
Bhupendra Singh Reaction: जिस तरह से कांग्रेस के प्रत्याशी देश भर में चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं उसे देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व को चुनाव में अपनी पराजय की औपचारिक घोषणा कर देना चाहिए. अपनी प्रतिक्रिया में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति द्वारा चुनाव मैदान से नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल होने का स्वागत किया है.
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की इतनी खराब हालत आपातकाल में भी नहीं थी जितनी खराब आज हो चुकी है. कांग्रेस के अनेक प्रत्याशियों ने अपना नाम घोषित होने के बाद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. कांग्रेस में अब अच्छे लोग रहना नही चाहते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 60 साल में किए गलत कामों को लेकर माफी मांगना चाहिए. कांग्रेस विदेशों के पैसों पर राजनीति कर रही है.
चुनाव मैदान से हट रहे हैं सपा के घोषित प्रत्याशी
इंदौर के पूर्व गुजरात में भी कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव से नाम वापस ले चुके हैं. कांग्रेस के पास न नीति है न नेता है, चुनाव लड़ने का उद्देश्य भी कांग्रेस को नहीं पता. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यही हालत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की है, जिसे बार बार अपने प्रत्याशी बदलना पड़ रहे हैं और सपा के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट रहे हैं.
'सभी ने प्रत्यक्ष देखा है परिवर्तन को'
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर कांग्रेस की स्थिति नगण्य हो चुकी है. जनता तय कर चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की सरकार तीसरी बार और बड़े बहुमत के साथ बनाना है. जनता ने बीजेपी के संकल्प पत्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर इसलिए विश्वास व्यक्त किया है क्योंकि सभी ने दस वर्ष की उपलब्धियों और उससे आए परिवर्तन को प्रत्यक्ष देखा है.
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 4 लाख कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ चुके हैं. लगातार अनेक कांग्रेस प्रत्याशी भी जनता की नब्ज टटोलने के बाद ही नाम वापसी के निर्णय ले रहे हैं.
(विनोद आर्य की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: इंदौर का 'सूरत-ए-हाल'! अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद इन नेताओं ने भी उठाया बड़ा कदम