Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव हुए तो MP में बीजेपी को कितने % मिलेगा वोट, कांग्रेस को क्या फिर लगेगा झटका, CNX सर्वे में हुआ खुलासा
Lok Sabha Election Survey Results: लोकसभा चुनाव के लिए NDA और विपक्षी एकता की देशव्यापी कोशिशों हुए INDIA TV and CNX के सर्वे में एमपी में बीजेपी कांग्रेस पर बहुत बड़ी बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है.
INDIA TV and CNX Survey: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जहां तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रहा है, वहीं 26 विपक्षी दलों ने एक होकर वन-टू-वन मुकाबले के लिए INDIA नाम का गठबंधन बनाया है. जिन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है.टीवी चैनल 'इंडिया टीवी'के लिए CNX नाम की एक एजेंसी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया. इस सर्वे के नतीजे चौकाने वाले हैं. आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े.
किसे मिलेगा कितना वोट
'इंडिया टीवी' CNX के इस सर्वे में अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी सबसे आगे नजर आ रही है. बीजेपी को मध्य प्रदेश में 51 फीसदी वोट मिलते बताया गया है. वहीं कांग्रेस के खाते में 39 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. राज्य में 10 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाएंगे.
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 27 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए 28 सीटें जीत ली थीं. कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट ही आई थी.
अगर आज हो जाएं लोकसभा चुनाव तो मध्य प्रदेश में किस पार्टी को मिलेंगे कितने वोट.
- बीजेपी: 51 फीसदी
- कांग्रेस:39 फीसदी
- अन्य: 10 फीसदी
NDA बनाम INDIA
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 2019 का चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़कर जीता था. साल 2024 के चुनाव में भी एनडीए का चेहरा पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे.विपक्षी I.N.D.I.A. के गठन के बाद बीजेपी एनडीए का आकार बढ़ाती हुई नजर आ रही है. इसी महीने दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल हुए थे. इसी हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आर्थिक वृद्धि देश की आकांक्षाओं के मुताबिक रहेगी.मेरे पहले कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें पायदान पर थी. दूसरे कार्यकाल में यह पांचवें नंबर पर आ गई. ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर होगी.यह मोदी की गारंटी है.''
ये भी पढ़ें
Ujjain News: युवती से मारपीट पर युवक ने दी धमकी- 'निकाल कर दिखाओ महाकाल की सवारी', FIR दर्ज