Lok Sabha Election 2024: प्रदेश के तीसरे चरण के लिए मतदान एक दिन बाद 7 मई को होगा. सात मई को प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इन सीटों में तीन सीटें सबसे हॉट है. इन तीन सीटों पर राजा-महाराजा और मामा मैदान में है. दरअसल इन तीनों ही जनप्रतिनिधियों के लिए अपनी-अपनी सीट गढ़ हैं. इन तीनों ही प्रत्याशियों का भविष्य एक दिन बाद यानि सात मई को ईवीएम में कैद हो जाएगा.
प्रदेश में तीसरे चरण में प्रदेश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें शामिल हैं. पहले, दूसरे चरण में 6-6 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि चौथे चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा, जबकि तीसरे चरण में 9 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इन नौ सीटों पर कुल 74 प्रत्याशी मैदान में है. इन नौ सीटों में से तीन सीटों पर पूरे देशभर की नजरें टिकी हुई हैं.
राजगढ़ सीट से राजा मैदान में
प्रदेश की राजगढ़ संसदीय सीट से दिग्विजय सिंह (राजा) चुनावी मैदान में है. यह सीट दिग्विजय सिंह परिवार का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से चार बार दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह चुनाव जीत चुके हैं, जबकि दो बार स्वयं दिग्विजय सिंह भी यहां से सांसद बने हैं. अब 33 साल बाद दिग्विजय सिंह एक बार फिर मैदान में है. दिग्विजय सिंह राजगढ़ की जनता से यह आखिरी चुनाव कहकर वोट मांग रहे हैं.
गुना से महाराजा मैदान में
प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी हॉट सीट गुना है. गुना संसदीय सीट सिंधिया परिवार का गढ़ है. ज्योतिरादित्य (महाराजा) इस सीट पर सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी है. इससे पहले उनकी दादी और पिता सांसद रह चुके हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस सीट से चार बार सांसद चुने गए. हालांकि 2019 के चुनाव में सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार वे बीजेपी से चुनावी मैदान में है.
विदिशा सीट से मामा मैदान में
प्रदेश की तीसरी सबसे हॉट सीट विदिशा संसदीय सीट को माना जा रहा है. इस सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (मामा) चुनावी मैदान में है. विदिशा संसदीय सीट शिवराज सिंह चौहान का गढ़ मानी जाती है, इससे पहले वे पांच बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. साढ़े 16 साल तक प्रदेश का सीएम पद संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान छठवीं बार विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को धमकी देने के मामले में कार्रवाई, आरोपी को गुजरात से पकड़ा