आज MP दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह, 'मिशन 400 पार' के लिए संभाला मोर्चा
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज खजुराहो में बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रीवा और सतना के दौरे पर रहेंगे.
MP Lok sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार के मिशन को लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी इसे पूरा करने के लिए एड़ी चोंटी का जोर लगा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेता आए दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस बीच आज (11 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का एमपी दौरे पर रहेंगे. अमित शाह खजुराहो में बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रीवा और सतना के दौरे पर रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के अनुसार शाह गुरुवार को मंडल और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. शाह जबलपुर पहुंचेंगे, यहां से मंडला जाएंगे. सभा को संबोधित करने के बाद कटनी जिले के बरही जाएंगे, यहां से नांदेड के लिए रवाना होंगे. इसी तरह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज रीवा और सतना जिले के दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के नईगढ़ी देवतालाब ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में जनसभा संबोधित करेंगे.
14 को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा मध्य प्रदेश दौरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को होशंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में पिपरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि पीएम मोदी का 20 अप्रैल को सागर दौरा भी प्रस्तावित है. इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. नड्डा 12 अप्रैल को सीधी जिले में आएंगे.
15 को आएंगी प्रियंका गांधी
इधर कांग्रेस नेता भी मध्य प्रदेश दौरे में पीछे नहीं हैं. बीते तीन दिन पहले ही राहुल गांधी दो दिवसीय एमपी दौरे पर आए थे. इसके बाद अब प्रियंका गांधी एमपी दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका गांधी 15 अप्रैल को सतना में जनसभा को संबोधित करेंगी. बता दें सतना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है.