Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में BJP, दिल्ली में आज मध्य प्रदेश क्लस्टर प्रभारियों की अहम बैठक
MP News: मध्य प्रदेश BJP के लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक 16 जनवरी को दिल्ली में होने जा रही है. बैठक के बाद एमपी के लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की अधिकारिक नियुक्ति की घोषणा भी की जाएगी.
MP Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (15 जनवरी) से अपने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के विजय अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VK Sharma) ने भोपाल (Bhopal) में दीवार लेखन के साथ पार्टी के चुनाव अभियान का श्री गणेश किया. इसी के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है, जिसके तहत मध्य प्रदेश के लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की एक बड़ी बैठक आज मंगलवार (16 जनवरी) को दिल्ली (Delhi) में होने जा रही है. बैठक के बाद एमपी के लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की अधिकारिक नियुक्ति की घोषणा भी की जाएगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को भारतीय जनता पार्टी ने सात क्लस्टर में बांटा है. हर क्लस्टर में 4-4 सीटें रखी हैं, जबकि मालवा क्लस्टर में 5 सीटें रखी गई हैं. जानकारी के अनुसार जबलपुर संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद पटेल, ग्वालियर संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, भोपाल संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी विश्वास सारंग, इंदौर संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, रीवा-शहडोल संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और सागर संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी विधायक भूपेंद्र सिंह को बनाया जाएगा.
बैठक में जेपी नड्ढा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री होंगे शामिल
पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सीटों के सभी क्लस्टर प्रभारियों को पहले ही चुनाव अभियान की जानकारी देकर काम सौंप दिया गया है. अब बीजेपी के केंद्रीय संगठन ने लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आज मंगलवार को दिल्ली में मध्य प्रदेश के लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों और प्रदेश संगठन मंत्रियों की बैठक बुलाई है. लोकसभा चुनाव से जुड़ी इस महत्वपूर्ण बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष संबोधित करेंगे. 16 जनवरी को प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे.
एमपी में शुरू हुआ लोकसभा चुनाव अभियान
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार से अपने लोकसभा चुनाव अभियान का श्री गणेश भी कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में “एक बार फिर से मोदी सरकार” के संकल्प के साथ देशभर में दीवार लेखन के कार्यक्रम की शुरुआत की है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भोपाल में वार्ड क्रमांक-45 के बूथ क्रमांक-159 पर दीवार लेखन कर पार्टी का चुनाव-चिन्ह कमल बनाकर मध्य प्रदेश में भी दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की है.