एमपी में पहले चरण के बाद 23 सीटों पर मचेगा चुनावी घमासान, CM मोहन इन BJP उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे
Lok Sabha Election: CM मोहन यादव आज भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन रैली में शामिल हुए. इसके बाद भिंड में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होकर जनसभा को संबोधित किया.
MP Lok Sabha Electios 2024: मध्य प्रदेश की छह संसदीय सीटों पर कल (17 अप्रैल) से चुनावी शोरगुल थम गया है. पहले चरण में छह सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को मतदान होना है. जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की सात सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा. अब बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रदेश की इन सात सीटों सहित तीसरे चरण के चुनाव वाली सीटों पर अपना दमखम दिखाएंगे. इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों के दौरे पर रहकर बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज भोपाल, सागर, भिंड और खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भोपाल, सागर और भिंड पार्टी प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया. सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन रैली में शामिल हुए. सुबह 10.30 बजे भवानी चौक सोमवारा में पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में सीएम मोहन यादव ने सभा की और नामांकन जमा कराया.
यहां से सीएम सागर के लिए रवाना हुए और बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के नामांकन में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सीएम भिंड पहुंचे, जहां पार्टी प्रत्याशी संध्या राय के नामांकन में शामिल होकर जनसभा को संबोधित किया. सीएम मोहन यादव यहां से शाम 6 बजे प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहों लोकसभा के प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के साथ पन्ना जिले के पवई में रोड शो करेंगे.
अब 23 सीटों पर मचेगा चुनावी घमासान
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से कल 19 अप्रैल को पहले चरण में छह सीटों पर मतदान होने जा रहा है. अब प्रदेश की बोकी 23 सीटों पर चुनावी घमासान देखने को मिलेगा. इन 23 सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशगाबाद, बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन एवं खंडवा संसदीय सीट शामिल हैं. इन सीटों पर अब तीन अलग-अलग चरणों में मतदान होंगे.
26 अप्रैल को होंगे दूसरे चरण के मतदान
दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे. दूसरे चरण में सात लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल में मतदान होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी की गई थी. इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए गए. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम डेट 4 अप्रैल निर्धारित थी.
तीसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान
तीसरे चरण में प्रदेश की 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 7 मई को मतदान होगा. तीसरे चरण की संसदीय सीटों पर नामांकन जमा करने के लिए 19 अप्रैल अंतिम तारीख है. जबकि चौथे और अंतिम चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी. प्रत्याशी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे.