MP Politics: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अलर्ट, MP में चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन, इन्हें मिली जगह
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया है. पार्टी ने चुनाव समिति में 34 सदस्यों को जगह दी है.

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनावों में मिली करारी बार के बाद लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. ऐसे में अप्रैल महीने में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव समिति में 34 सदस्यों को जगह दी है और इसका अध्यक्ष जीतू पटवारी को बनाया है. वहीं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 32 सदस्य शामिल किए गए हैं, जबकि इसका अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह को बनाया गया है. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इस कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है.
चुनाव समिति में इन्हें जगह मिली
मध्य प्रदेश प्रदेश चुनाव समिति में जीतू पटवारी अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को दूसरे नंबर पर रखा गया है. इसके अलावा सदस्यों में दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक तंखा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, आरिफ मसूद, दिनेश गुर्जर, संजय यूईके को जगह मिली है.
वहीं योगेंद्र सिंह बुंदेला, फंदेलाल मार्को, महेश परमार, पीसी शर्मा, दिलीप सिंह गुर्जर, राजीव पाठक, संजय शर्मा, राजीव जोशी, रवि जोशी, तलवार सिंह लोधी, अजय मिश्रा बाबा, जगत बहादुर सिंह, निलय डागा, अशोक सिंह, राजीव सिंह, शामिल किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सेवा दल के प्रमुख महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में मिली इन्हें जगह
वहीं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 32 सदस्य शामिल किए गए हैं. इस कमेटी का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया है, जबकि जीतू पटवारी को इसका कन्वीनर बनाया गया है. सदस्यों में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगार, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक कृष्ण तंखा, नकुलनाथ, कमलेश्वर पटेल को जगह मिली.
ओंकार सिंह मरकाम, डॉ गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, विजयलक्ष्मी साधौ, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, आरिफ मसूद, फूल सिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, झूमा सोलंकी, प्रियव्रत सिंह, शेख अलीम, शोभा ओझा और मुकेश नायक शामिल किए गए हैं.
'कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक क्षेत्र में न भेजें'
दरअसल मध्य प्रदेश में कलह से जूझ रही है प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार (6 जनवरी) को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीसीसी कार्यालय में बैठक बुलाई थी. बैठक में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशियों ने दिल्ली से आने वाले पर्यवेक्षकों की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए और कहा कि जब-जब पर्यवेक्षक चुनाव के समय आते हैं तब तक कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ जाती है. इसलिए अब चुनाव के समय में कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक क्षेत्र में न भेजें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

