इंदौर में मतगणना की तैयारियां पूरी, 19 राउंड की काउंटिंग के बाद सामने आयेगा फाइनल नतीजा
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं होने की वजह से काउंटिंग में परेशानी नहीं होगी. 4 जून को वोटों की गिनती के लिए 700 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
MP Lok Sabha Elections Result 2024: इंदौर में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे. नेहरू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू होगा. इंदौर लोकसभा के वोटों की गिनती 151 टेबल पर की जायेगी. सबसे पहले बैलट पेपर की काउंटिंग होगी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र इंदौर 5, राऊ और इंदौर 2 में 21-21 टेबलों की व्यवस्था की गई है. इंदौर 3 और इंदौर 4 में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. देपालपुर सांवेर और इंदौर 1 में 20-20 टेबलों की व्यवस्था रहेगी.
19 राउंड की गिनती के बाद आखिरी रिजल्ट सामने आएगा. कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं होने की वजह से काउंटिंग में ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि 4 जून को वोटों की गिनती के लिए 700 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
कर्मचारियों का प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ था. अब मतगणना के लिए टेबल का अलॉटमेंट रेंडम तरीके से किया जाएगा. महू में 280 ईवीएम मशीनों के जरिए वोट काउंटिंग होगी. इंदौर जिले में आने वाली महू विधानसभा धार संसदीय क्षेत्र में लगती है. इसलिए महू के वोटों की गणना इंदौर जिले में की जाएगी. धार लोकसभा के प्रत्याशी एजेंट की तैनाती करने में जुटे हैं.
मतगणना की तैयारी पूरी, 19 राउंड तक होगी गिनती
महू विधानसभा के 1 लाख 96 हजार 440 वोट 18 टेबलों पर काउंट किए जाएंगे. 280 बूथ पर पड़े वोट का परिणाम 16 राउंड की गिनती के बाद आएगा. इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को वोटिंग हुई थी. 15 लाख 60 हजार 293 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था. नेहरू स्टेडियम के आठ कमरों में विधानसभा वार 151 टेबल पर वोट गिने जायेंगे. इंदौर लोकसभा में आने वाली सभी आठ विधानसभाओं और धार लोकसभा की एक विधानसभा के वोट की काउंटिंग नेहरू स्टेडियम में होगी. 9 विधानसभा वार अलग-अलग 9 कमरों में वोटों को गिना जायेगा.