Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने में बस कुछ ही हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में पार्टियों और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इसे लेकर अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.


अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए लखनऊ में पोस्टर लगाए जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "पहले वे खुद जीत जाएं, उनकी पार्टी जीत जाए उसके बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें. वैसे भी घमंडिया गठबंधन में हर व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहा है, वे सपने ही देखते रहेंगे और अगले प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.



ये भी पढ़ें: Watch: चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस ने गाने के जरिए सीएम शिवराज पर किया तंज, कहा- '50% कमीशन खा के फूल खिला है'