Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, जीतू पटवारी आज करेंगे हारे हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक
MP Congress News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज 6 जनवरी को पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों से चर्चा होगी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है. इस बीच आज सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की समीक्षा बैठक होगी. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) हारे हुए प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे.
वहीं इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि 50 प्रतिशत वोट शेयर, संगठन को मजबूत करना और आईडियोलॉजी को घर-घर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं. पटवारी ने कहा कि मैं नहीं हम के सूत्र वाक्य के साथ आगे बढ़ेंगे संवाद इसलिए बहुत जरूरी है.
लोकसभा चुनाव को लेकर तेज हुई तैयारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्रदेश प्रभारी का 8 जनवरी को मध्य प्रदेश दौरा है. प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह 8 तारीख को भोपाल आएंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी, पदाधिकारियों कि लोकसभा की तैयारी और डोनेशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी. पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम करेंगे. जानकारी के अनुसार कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद की दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बड़ी बैठक हो चुकी है.
8 को होगी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक
इस बैठक में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की हरी झंडी मिल चुकी है. ऐसे में अब 8 जनवरी को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में पूर्व PCC चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, PCC चीफ जीतू पटवारी और कांतिलाल भूरिया सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: