Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 6 जनवरी 2024 से पहले फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट करने और नए नाम को जुड़वाने का अभियान चलेगा. बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव अप्रैल, मई और जून माह में प्रस्तावित हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं.


निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जबलपुर जिले में फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से शुरू होगा. इस दिन जिले की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. आम लोग 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए 13 और 14 जनवरी को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा.


प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या
इसी तरह दावे-आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी तक पूरा होगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा. उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा सिंह के अनुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कार्यवाही समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 5,61,36,229 है, जिसमें 75,304 सर्विस वोटर शामिल हैं.


राज्य में सामान्य मतदाताओं की संख्या 5,60,60,925 है, जिनमें से 2,88,25,607 पुरुष मतदाता, 2,72,33,945 महिला मतदाता और 1373 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अक्टूबर में आचार संहिता लागू हुई थी. 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू हुए थे. 17 नवंबर को मतदान कराया गया और 3 दिसंबर को परिणामों की घोषणा हुई थी. अब लोकसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी के साथ जुट गया है.


जबलपुर जिले में कुल कितने मतदाता



  • जिले में कुल महिला वोटर्स - 919449

  • जिले मे कुल पुरूष वोटर्स - 951769

  • जिले मे अन्य वोटर्स की संख्या - 102

  • कुल वोटर्स - 18,71,320




MP CM Name: एमपी में सीएम के नाम पर फंसा पेंच! अब ये बड़े नेता लगाएंगे नैया पार!