MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को बीजेपी ने गुना से प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद से ही सिंधिया जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वह शनिवार को गुना (Guna) का दौरा किया. यहां वह चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों के साथ लंच करते हुए नजर आए. सिंधिया चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुना और शिवपुरी का दौरा कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
सिंधिया शनिवार को गुना के एक घर पहुंचे और घर के सदस्यों के साथ नीचे बैठकर खाना खाया. इस दौरान उन्होंने घर की महिलाओं से भी बात की और पाक कला के लिए प्रोत्साहित करते हुए भी नजर आए. इस दौरान सिंधिया एक महिला से यह कहते हुए सुने गए कि 'खाना बहुत अच्छा बना है.''
योजना के लाभार्थियों से मिले मंत्री सिंधिया
सिंधिया ने शिवपुरी का भी दौरा किया और इस दौरान लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान लाभार्थियों ने अपना अनुभव शेयर किया. शिवपुरी के नारायण आदिवासी नाम के एक व्यक्ति के घर पहुंचे. जहां घर की महिला उन्हें सम्मान से हाथ पकड़कर अंदर ले जाती दिखीं. इस परिवार को पीएम आवास के तहत मकान उपलब्ध हुआ है. महिला ने सिंधिया को अपना घर दिखाया.
महिला ने हाथ पकड़कर दिखाया अपना मकान
सिंधिया ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ''शिवपुरी के श्री नारायण आदिवासी जी को प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से पहली बार अपना पक्का मकान मिला है. अपना घर मिलने की उनकी खुशी, इस योजना से देश भर में लाभान्वित हुए करोड़ों परिवारजनों की खुशी का प्रतीक है. शिवपुरी के अपने परिवारजनों का विकास मेरा संकल्प है, आप सभी को विश्वास दिलाता हूं, मैं आजीवन आपके साथ खड़ा रहूंगा.''
ये भी पढ़ें- MP News: राजनीतिक रंग में रंगा भगौरिया महोत्सव, मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए सीएम-पूर्व सीएम