'उंगली पर लगी स्याही दिखाओ और खाने में डिस्काउंट पाओ', एमपी के इस शहर में अनूठी स्कीम
Lok Sabha Elections 2024: जबलपुर में होटल-रेस्टारेंट में मतदान के बाद जलपान करने वालों को 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की गई. जिला व्यापार और उद्योग के महाप्रबंधक विनीत रजक ने ये जानकारी दी.
MP Lok Sabha Elections 2024: देशभर में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा. ऐस में मध्य प्रदेश में भी आज छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस बीच मध्य प्रदेश में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के नए तरीके अपनाए गए हैं. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में होटल और रेस्टारेंट में मतदान के बाद जलपान करने वालों को 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है.
जबलपुर जिला व्यापार और उद्योग के महाप्रबंधक विनीत रजक ने इस बारे में जानकारी दी कि मतदाताओं को वोट डालने के बाद छूट दिए जाने का यह फैसला होटल एंड रेस्टारेंट वेलफेयर एसोसिएशन जबलपुर ने लिया है. जिन होटलों एवं रेस्टारेंट्स में यह छूट दी जाएगी, उनमें होटल सत्य अशोका, होटल नर्मदा जैक्सन, द ओवन क्लासिक, सात्विक रेस्टारेंट, रजवाड़ा बाय ट्रायोमेक्स शामिल है.
इस 6 सीटों पर होगी वोटिंग
इसके अलावा झरोखा रेस्टारेंट, प्राइड बाय स्मार्ट, हाइट बाय स्मार्ट, होटल प्रिंस विराज, अनमोल क्लासिक, हाउस ऑफ ब्लेंडस, लापिनोज पिज्जा, द ग्रिल, सोया सॉस बाय द ग्रिल, देशी तड़का, जमघट, वियाना स्पोर्ट्स अरीना, गली पराठे वाली, रंगीला जबलपुर और चाय मंत्रालय शामिल है. बता दें मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए एक करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता वोट करेंगे. इन छह सीटों में सीधी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा और शहडोल शामिल है.
मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान करने वाले कुल एक करोड़ 13 लाख नौ हजार 636 मतदाता हैं, इनमें 57,20,780 पुरुष, 55,88, 669 महिला जबकि 187 थर्ड जेंडर वोटर हैं. मध्य प्रदेश की छह सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि जबलपुर से सबसे ज्यादा 19 और शहडोल में सबसे कम सिर्फ 10 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं.