MP Lok Sabha Electios 2024: मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उतरे प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित की है. खास बात यह है कि प्रदेश की सभी अलग-अलग सीटों पर खर्च की रेट लिस्ट भी अलग-अलग है. प्रदेश के चार बड़े शहर (भोपाल, इंदौर और ग्वालियर) में खाने की थाली के भी अलग-अलग दाम हैं.
राजधानी भोपाल में जहां खाने की थाली के रेट 100 रुपये निर्धारित हैं, वहीं ग्वालियर में तो महज 40 रुपये में प्रत्याशी अपने समर्थकों को खाना खिला सकते हैं.
चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित रेट
- भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए सामान्य थाली की दर 100 रुपये तय की गई है जबकि इंदौर में 80, जबलपुर में 77 तो ग्वालियर में 40 रुपये है.
- भोपाल के प्रत्याशी यदि स्पेशल लंच पैकेट पर खर्च करते हैं तो 180 रुपये उनके खर्च में जुड़ेंगे. इंदौर में 150, ग्वालियर में 80 तो जबलपुर में वीआईपी थाली के 97 रुपये हैं.
- भोपाल में 10 रुपये में (पोहा/चाय/कचौरी), काफी 15 रुपये, दूध 25 रुपये है.
- इंदौर में 10 रुपये (चाय, काफी, कचौरी), पोहा 12 रुपये, दूध 20 रुपये है.
- ग्वालियर में 10 रुपये में कचौरी/चाय/पोहा मिलेगा.
मिठाई के दाम
- भोपाल में मिठाई 484-1078 रुपये प्रति किलो है.
- इंदौर में मिठाई 200-750 रुपये प्रति किलो है.
- ग्वालियर में मिठाई 200-800 रुपये प्रतिकिलो है.
होटल का किराया
- भोपाल में साधारण रूम 800 रुपये में है.
- इंदौर में साधारण रूम 750 रुपये, डीलक्स रूम 1500 रुपये, वीआईपी 8500 से 30 हजार रुपए में है.
- ग्वालियर में होटल/गेस्ट हाउस 1200 रुपये में है.
बैंड-बाजा, डीजे, ढोल
- भोपाल में 10 हजार रुपये में डीजे, बैंड पार्टी 7 हजार रुपये, ढोल 1500 रुपये में है.
- इंदौर में 5000 बैंडबाजा, 400 रुपये में ढोल, 800 रुपये में शहनाई है.
- ग्वालियर में 8 हजार रुपये में आर्केस्ट्रा, 2 हजार रुपये में बैंडबाजा, 4500 रुपये में संगीत पार्टी है.