कांग्रेस को MP में फिर झटका, तीन बार के विधायक अब BJP में शामिल, जानें कौन हैं रामलाल मालवीय
Lok Sabha Elections 2024: स्थापना दिवस पर बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. सीएम मोहन यादव, सांसद विष्णुदत्त शर्मा नए सदस्यों को बीजेपी का पटका पहनाया.
MP Lok Sabha Election 2024: स्थापना दिवस (Foundation Day 2024) पर आज (शनिवार) बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) में बड़ी सेंधमारी कर दी. तीन बार कांग्रेस विधायक रहे रामलाल मालवीय (Ramlal Malviya) ने बीजेपी का दामन थाम लिया. भोपाल में रामलाल मालवीय के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी ज्वाइन करने वालों में सबसे बड़ा नाम उज्जैन के घट्टिया से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय का है. रामलाल मालवीय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के करीबी भी माने जाते हैं.
स्थापना दिवस पर BJP का ज्वाइनिंग अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा नए सदस्यों को बीजेपी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. प्रदेश कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद जड़ों से जुड़कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकसित कर रहा है.
उज्जैन के वरिष्ठ नेता कांग्रेस को कहा अलविदा
स्थापना दिवस पर बीजेपी की रीति नीति और प्रधानमंत्री के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पूर्व विधायक रामलाल मालवीय सहित अनेक नेताओं ने आज सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया. डॉ. यादव ने कहा कि आपके विकास का सपना बीजेपी की सरकार पूरा करेगी.
आपके माध्यम से हम लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने के सुझाव पर सरकार अमल करेगी. सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक रामलाल मालवीय सहित अनेक नेताओं का बीजेपी परिवार में स्वागत है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे पर सभी को भरोसा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जताई है. इसलिए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. उम्मीद है बीजेपी परिवार का अभिन्न सदस्य बनकर प्रदेश के विकास में कीमती योगदान देंगे. शर्मा ने कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस पर सदस्यता अभियान देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने और मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है.
वीडी शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश के 64 हजार 523 बूथों पर अन्य दल के नेता, खिलाड़ी, डॉक्टर, आर्टिस्ट सहित अन्य प्रतिष्ठितजनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. कार्यक्रम में न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. बीजेपी का दामन थामने वालों में पूर्व जनपद अध्यक्ष भारत सिंह पंवार, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह पटेल, पूर्व डिप्टी कलेक्टर रमेशचन्द्र सक्सेना सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, जनपद सदस्य, सरपंच, पूर्व संरपंच शामिल रहे.
कांग्रेस और बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना महाकौशल, PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे दौरा