Lok Sabha Elections 2024: छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ वाले बयान पर कमलनाथ ने CM मोहन को घेरा, माफी की मांग की
MP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने छिड़वाड़ा को लेकर बयान दिया था. इस पर कमलनाथ ने माफी मांगने की मांग की है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम डॉ. मोहन यादव को घेरा है. उन्होंने लिखा कि मैंने आज अखबारों में पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है. यह छिंदवाड़ा वासियों का अपमान है, छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है. मुख्यमंत्री आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित माताओं और बहनों को, छिंदवाड़ा के मज़दूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं.
कमलनाथ ने लिखा, "छिंदवाड़ा के इस घोर अपमान के लिए आपको तत्काल छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि. इस कृत्य के लिए छिंदवाड़ा की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी."
मैंने आज अख़बारों में पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है। यह छिंदवाड़ा वासियों का अपमान है, छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्रीजी आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 28, 2024 [/tw]
मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात?
दरअसल, छिंदवाड़ा में लंबे समय से कांग्रेस का राज रहा है इसलिए इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से सिर्फ एक चुनाव हारा है. कमलनाथ 9 बार इसी सीट से सांसद चुने जा चुके है. वहीं बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के नामांकन दाखिल करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कह दिया कि छिंदवाड़ा अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा बल्कि यहां सबकुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि यहां जनता का रूझान पीएम मोदी के पक्ष में है. छिंदवाड़ा के लोगों ने कांग्रेस के इसी वर्चस्व को खत्म करने का फैसला किया है.
सीएम यादव ने कमलनाथ पर भी बोला था हमला
वहीं सीएम यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद को भगवान हनुमान का भक्त कहते हैं. लेकिन, जब वो मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जामसांवली में हनुमान मंदिर के विकास के लिए कुछ नहीं किया. बल्कि बीजेपी की तरफ से इस मंदिर को विकसित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: एमपी कांग्रेस में जारी टूट का सिलसिला, दो पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल