Mandla Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट पर शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान है. मंडला जिला जबलपुर संभाग का हिस्सा है, जो तीन तरफ से नर्मदा नदी से घिरा हुआ है. मंडला जिला अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है. यह गोंड, बैगा और ओरांव जनजातियों सहित कई जनजातियों का घर है. जिले के प्रमुख आकर्षणों में से एक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान है, जो भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध बाघ अभयारण्यों में से एक है. 


यह क्षेत्र चावल, गेहूं, दालें और तिलहन जैसी फसलों की खेती के लिए जाना जाता है. हस्तशिल्प और आदिवासी कला भी जिले में महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियां हैं. अगर बात करें मंडला सीट पर लोकसभा चुनाव की, तो इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. इस सीट पर फग्गन सिंह कुलस्ते 6 बार से सांसद हैं, जो कि बीजेपी की सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. 


मंडला लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों में इस बार बीजेपी की ओर से एक और बार फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. वहीं, कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को टिकट दिया है. इसके अलावा, मायावती की पार्टी बसपा ने इंदर सिंह उइके को चुनावी मैदान में उतारा है. 


मंडला लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभाएं आती हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में इन आठ सीटों में से पांच पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी जबकि 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं. विधानसभा चुनाव में मंडला क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा देखने को मिलता है, लेकिन 30 साल से यह लोकसभा क्षेत्र बीजेपी के पास ही है. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे
2019 में कांग्रेस ने इस सीट से कमल सिंह मारवी को टिकट दिया था, जिन्हें 6.39 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. हालांकि, बीजेपी कैंडिडेट फग्गन सिंह कुलस्ते को 7.37 लाख से ज्यादा वोट मिले और उन्होंने 6.4 फीसदी के अंतर से जीत दर्ज की. 


यह भी पढ़ें: BJP की पहुंच से बाहर रही है MP की यह एकमात्र सीट, क्या इस बार तोड़ पाएगी कमलनाथ का अभेद्य किला?