MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) संभाग की मंदसौर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने गुरुवार (25 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार दिलीप सिंह गुर्जर के नाम पर एक भी कार नहीं है. जबकि उनके पास रिवाल्वर सहित दो लाइसेंस हथियार है. 


वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर से ज्यादा चल संपत्ति उनकी पत्नी के नाम पर है. दिलीप सिंह गुर्जर ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के साथ अपनी चल-अचल संपत्ति के संबंध में एक शपथ पत्र भी निर्वाचन अधिकारी को दिया है. इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति का पूरा उल्लेख किया गया है. 


विधायक द्वारा दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास उनके नाम पर एक कमांडर जीप और एक ट्रक है, लेकिन दोनों ही फिलहाल प्रचलन में नहीं है. इसके अलावा उनके पास एक रिवाल्वर और एक बंदूक है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास सोने-चांदी के जेवर और 1,11,000 की नगदी है. इस प्रकार प्रत्याशी की चल संपत्ति की कीमत 29 लाख 78,154 है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 39 लाख 15,280 की चल संपत्ति है. 


कुल अचल संपत्ति
कांग्रेस प्रत्याशी के पास नागदा तहसील के पाडल्या कला में कृषि भूमि है. इसके अलावा बेरछा, बना बनी, खाचरोद तहसील के दांडिया गांव में भी कृषि भूमि है. इसके अलावा नागदा में भूखंड और भवन सहित पैतृक संपत्ति है. प्रत्याशी के नाम पर तीन करोड़ 64000 और उनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़ 16 लाख 53000 से अधिक की अचल संपत्ति है. 


कांग्रेस प्रत्याशी की वार्षिक आमदनी में भी इजाफा हुआ है, जबकि उनकी पत्नी की आय में कटौती हुई है. उन्होंने साल 2018-19 में अपनी आमदनी 8,90,000 बताई थी जो कि बढ़कर साल 2022-23 में 18 लाख 47,970 हो गई. उनकी पत्नी राजकुमारी गुर्जर की आमदनी साल 2018-19 में 6,74,000 रुपये थी, जो घटकर साल 2021-22 में चार लाख 20600 रुपये हो गई. 



ये भी पढ़ें: बहन को थप्पड़ मारने पर मां ने बेटे को डांटा तो नाबालिग छात्र ने लगाई फांसी