Madhya Pradesh Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन जमा करने का श्री गणेश हो गया है. सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्र और शहडोल से बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने अपना नामांकन जमा किया है. डॉ. राजेश मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी मौजूद रहे.
नामांकन जमा करने से पहले छत्रसाल स्टेडियम में सभा का आयोजन किया गया. सभा को सीएम डॉ. मोहन यादव ने संबोधित किया. इसके बाद सीएम डॉ. यादव बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा के साथ रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. इधर शहडोल संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने भी अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुचंकर अपना नामांकन जमा किया.
उनके साथ कुटी और ग्रामीण उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदासपुरी सहित बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें पहले चरण मप्र की छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इन छह सीटों में छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट संसदीय सीट शामिल हैं.
पहले चरण का शेड्यूल
पहले चरण में मप्र की छह सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार आज 20 मार्च से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जबकि 27 मार्च तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 28 मार्च को नामांकन की जांच होगी, 30 मार्च को नाम वापसी, 19 अप्रैल को मतदान और 4 जून को परिणाम आएंगे.
कांग्रेस को सूची का इंतजार
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का जहां नामांकन जमा करने का श्री गणेश होने जा रहा है तो वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अभी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. कांग्रेस ने प्रदेश की 29 सीटों में से महज 10 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि 18 सीटों पर नाम आना बाकी है. एक सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदार नहीं उतारेगी.
कांग्रेस इन सीटों पर ही उतार सकी उम्मीदवार
कांगे्रस ने प्रदेश की 10 लोकसभों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं, इन उम्मीदवारों में भिंड से फूलसिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, बैतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खरते, धार से राधेश्याम मुवेल, देवास से राजेन्द्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि शेष 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: Indore News: पत्नी की पैसों की डिमांड से परेशान था पति... तंग आकर चुरा लिया शोरूम का लॉकर