(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद आबकारी विभाग का एक्शन, करीब डेढ़ लाख की शराब जब्त
MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के दौरान इंदौर में आबकारी प्रभारियों द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 34 केस दर्ज किए गए. साथ ही एक लाख 43 हजार रुपये की शराब जब्त की गई.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान इंदौर (Indore) में अवैध शराब के खिलाफ पहली कार्रवाई हुई. यहां 18 मार्च को जिले के सभी आबकारी प्रभारियों द्वारा की गई कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में कुल 34 केस दर्ज किये गए.
आबकारी प्रभारियों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 31 बल्क लीटर देशी शराब, लगभग 33 बल्क लीटर विदेशी शराब, 150 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई. इसके साथ ही 765 किलो महुआ लहान जब्त कर उसे नष्ट किया गया. जब्त की गई शराब की कीमत एक लाख 43 हजार रुपये है. वहीं इंदौर के साथ अलग-अलग जिलों में भी आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
चुनाव आयोग ने दिया ये आदेश
वहीं भारत निवार्चन आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र देने के साथ निर्वाचन के लिए किए जाने वाले खर्च की जानकारी के लिए अलग से बैंक खाते की जानकारी देना जरूरी है. इसलिए कलेक्टर ने इंदौर जिले की सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को अभ्यर्थियों के नए बैंक खाते खोलने के लिए निर्देशित किया है.
चुनाव से पहले बना कंट्रोल रूम
इंदौर में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रशासनिक संकुल कलेक्टर ऑफिस के गरुन्द फ्लोर के जी-12 में शिकायत प्रबंधन और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रूम शुरू हो गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा. कंट्रोल रूम के प्रभारी और महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि शिकायत प्रबंधन और कंट्रोल रूम का नम्बर 0731-2470104, 2470105 हैं
इसके अलावा ईमेल आईडी loksabhaelectioncomplaint24@gmail.com है. कंट्रोल रूम पर व्हाट्सऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. कंट्रोल रुम का व्हाट्सऐप नम्बर 9399338398 है.