Lok Sabha Election 2024: गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लोधी समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम उमा भारती को अपनी बुआ बताया. सिंधिया ने कहा इस नाते मैं लोधी समाज का भतीजा हूं. मेरा और उनका (उमा भारती) का पारिवारिक संबंध है. उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव मुझे प्राप्त हुआ है. मैं तो अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं. कि उमा भारती मेरी बुआ है.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, "मेरी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने उमा भारती  को अपनी बेटी माना, उन्हें अपने महल में ही रखा है. उनका पालन पोषण किया. आज मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि उमा भारती जो प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं, केन्द्र सरकार में मंत्री बनीं. आज भी उमा भारती  का प्यार और दुलार आपके सेवक ज्योतिरादित्य को भी मिलता है. यदि वो मेरी बुआ हैं तो आज उनका भतीजा आपके सामने खड़ा है." 


तीन दिवसीय गुना-शिवपुरी के दौरे पर सिंधिया
गुना-शिवपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर हैं. वे गुरुवार को देर रात शिवपुरी पहुंचे थे. शुक्रवार को सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अनेक समाजों की बैठकों को भी संबोधित किया.


आज भी अनेक समाजों की बैठकों में शामिल होंगे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भी क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने कोलारस विधानसभा के कोलारस कस्बे के एक होटल में धाकड़ समाज के साथ बैठक की. वहीं लुकवासा पहुंचकर जाटव समाज के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम चार बजे बदरवास में आदिवासी समाज के साथ बैठक करेंगे. शाम 6 बजे डुंगासरा के महाकाल धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुना पहुंचेंगे. इसके बाद 17 मार्च को गुना व अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे भोपाल जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस के दिग्गज नेता चंद्र प्रभाष शेखर का निधन, लंबी बीमारी के बाद जिंदगी से हारे जंग