लाखों के मालिक और करोड़ों के कर्जदार... जानें मंदसौर से BJP उम्मीदवार सुधीर गुप्ता की कितनी है संपत्ति
MP Lok Sabha Elections 2024: मंदसौर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पास लाखों रुपये की संपत्ति है तो वहीं उनके और उनकी पत्नी के ऊपर करोड़ों रुपये का कर्ज भी है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: मंदसौर लोकसभा सीट से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे सुधीर गुप्ता पास लाखों की नकदी है तो करोड़ों रुपए का कर्ज भी है. उनकी पत्नी पर 4 करोड़ 30 लाख 68 हजार का कर्ज है.जबकि खुद सुधीर गुप्ता पर एक करोड़ 53 लाख 84 हजार रुपए का बैंक कर्ज है.
मंदसौर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने तीसरी बार सुधीर गुप्ता को टिकट दिया है. उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी की आमदनी में कई गुना बढ़ोतरी
सुधीर गुप्ता के नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी आमदनी से लेकर कर्ज तक सभी बिंदुओं पर जानकारी दी है. बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की आमदनी साल 2018-19 में 11 लाख ₹30000 वार्षिक थी, जो कि वर्तमान में बढ़कर 15 लाख 19 हजार हो गई है. उनकी पत्नी साधना गुप्ता की आमदनी साल 2018-19 में 5 लाख 19 हजार रुपये वार्षिक थी जो कि अब 19 लाख 64000 वार्षिक तक पहुंच गई है.
इसी प्रकार अविभाजित हिंदू परिवार के सदस्यों की आमदनी साल 2018-19 में 5 लाख 22 हजार थी जो कि वर्तमान में 24 लाख 61000 के आसपास पहुंच गई है.
यदि नगद राशि की बात की जाए तो बीजेपी प्रत्याशी के पास 11 लाख 52 हजार रुपए हैं और उनकी पत्नी के पास 3 लाख 62000 के लगभग है. बीजेपी प्रत्याशी के पास एक फॉर्च्यूनर कार भी है. यदि उनकी चल संपत्ति की बात की जाए तो स्वयं के पास एक करोड़ 93 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के नाम पर तीन करोड़ 91 लाख के चल संपत्ति है. इसी प्रकार अविभाजित हिंदू परिवार के अन्य सदस्यों की चल संपत्ति का मूल्य एक करोड़ 56 लाख रुपये के आसपास है.
बीजेपी प्रत्याशी पर 5 करोड़ 84 लाख का कर्ज़
बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता पर वाहन का 24 लाख रुपए कर्ज है जबकि मकान पर उन्होंने 12 लाख 71000 का कर्ज ले रखा है. इसी प्रकार यदि अन्य कर्ज की भी बात की जाए तो उन पर एक करोड़ 53 लाख 84 हजार का कर्ज है. उनकी पत्नी साधना गुप्ता पर वेयरहाउस का एक करोड़ 18 लाख का ऋण है जबकि अन्य ऋण जोड़ दिए जाए तो उन पर कुल 4 करोड़ 30 लाख 68000 का बैंक का कर्ज है. इस प्रकार गुप्ता परिवार पर 5 करोड़ 84 लाख से ज्यादा का कर्ज है.
मंदसौर में जमीन, प्लाट, मकान और भोपाल में फ्लैट
बीजेपी प्रत्याशी की मंदसौर के अलग-अलग इलाकों में कृषि भूमि के साथ-साथ भूखंड और भवन भी है. इसके अलावा भोपाल में भी उनका एक फ्लैट है. यदि सभी अचल संपत्ति का मूल्यांकन किया जाए तो सुधीर गुप्ता के पास 5 करोड़ 65 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी साधना गुप्ता के नाम पर 6 करोड़ 23 लख रुपए की अचल संपत्ति है.