MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के गृह नगर इछावर मुख्यालय का एक मिथक है कि यहां जो भी सीएम आता है, फिर वह कुर्सी पर नहीं बैठ पाता. इछावर आने वाले कई सीएम ने अपनी कुर्सी गवां दी है. यही कारण रहा कि डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक तक प्रदेश की सत्ता में काबिज रहने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कभी भी इछावर नहीं आए.
फिलहाल अब शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं है और विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी है. इछावर विधानसभा सीट भी विदिशा संसदीय सीट में ही समाहित हैं, ऐसे में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार (11 अप्रैल) इछावर नगर पहुंचे और दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
'देश के नंबर वन नेता नरेंद्र मोदी हैं'
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर मातारानी का दर्शन और पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण की कामना की. पूर्व सीएम ने विदिशा लोकसभा की इछावर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान चौहान ने कहा कि 'देश के नंबर वन नेता नरेंद्र मोदी हैं और देश की नंबर वन पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. हम सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और हम देश को बनाने के लिए कार्यकर्ता हैं.'
उन्होंने कहा कि 'बीजेपी अद्भुत पार्टी है और आज यहां हर पोलिंग बूथ से कार्यकर्ता साथी उपस्थिच हैं, तो मैं आप सभी को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के सर्वोच्च नेता ही चुनाव से भाग रहे हैं. मैडम सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. अब तक रायबरेली से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है और राहुल गांधी से कहा गया कि आप अमेठी से चुनाव लड़ लो, तो उन्होंने कहा किए मैं तो साउथ जा रहा हूं. अब जिस पार्टी के नेता चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दें ऐसी पार्टी की दुर्गति तो तय है. कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है. कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.'
पूर्व सीएम ने कहा कि '500 साल का संकल्प पूरा हो रहा था. आयोध्या में दिव्य और भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा था, रामलला विराजमान हो रहे थे. हर जगह उत्सव मनाया जा रहा था, बहनें घरों में दीप जला रही थी, हर घर भगवा पताका लहरा रहा था, पूरा देश खुशियां मना रहा था. प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण कांग्रेस को भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने लिखित में कहा किए हम नहीं जाएंगे. अब जो लगातार गलत फैसले ले रही हैं ऐसी कांग्रेस में भला कौन रहेगा. कांग्रेस के नेता पार्टी इसलिए भी छोड़ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने राममंदिर का विरोध किया. कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है.'
'मैं सभी बहनों में देवी की मूर्ती देखता हूं'
वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि 'जितना विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, कभी कांग्रेस ने नहीं किया है. कांग्रेस को जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे लिए बेटियां देवी का रूप हैं. बेटी देवी है इसलिए किसी भी कार्यक्रम से पहले बेटियों की पूजा करता हूं और मैं सभी बहनों में देवी की मूर्ती देखता हूं. मैं बहनों की पूजा करता हूं और उनके कल्याण के लिए काम करता हूं.'
'बेटी वरदान बन जाए इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनी और बहनों के जीवन में अंधेरा नहीं रहे इसलिए लाड़ली बहना योजना बनी. बहनों की जिंदगी कैसे बेहतर बने इसके लिए सदैव काम करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि हम राजनीति में केवल पद के लिए नहीं हैं. पद तो बेहतर सेवा के लिए चाहिए. चुनाव केवल इसलिए कि जनता की सेवा कर सकें.'
बीजेपी सरकार में हुए ये काम
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो दुनिया में कहीं भी भारत की इज्जत नहीं थी. भारत तो घपले-घोटालों का देश कहा जाता था, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कश्मीर से धारा 370 हट गई.'
'तीन तलाक जैसा काला कानून खत्म हो गया. आतंकवाद समाप्त हो गया और आयोध्या में राममंदिर बन गया. मुझे पूरा विश्वास है कि विकसित भारत का निर्माण भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होगा और हमारा भारत, दुनिया को दिशा दिखाएगा. देश को नई उंचाईयों पर पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है.'
जनता से की ये अपील
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने-अपने घरों से निकलें और चुनाव प्रचार में जुट जाएं, क्योंकि आप भी ये चुनाव लड़ रहे हो. आप ही बीजेपी के उम्मीदवार हो और आप ही शिवराज हो. वहीं पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर जाएं और मजबूती के साथ काम करें.
साथ ही घर-घर संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पीएम मोदी की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा से हमें खिला हुआ कमल का फूल पीएम मोदी को भेंट करना है और रिकॉर्ड मतों से एक बार फिर देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है.