Bhopal News: लोकसभा चुनाव तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दिन पर दिन स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत निचले स्तर पर उतर आई है.' आज हमारी नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मीडिया के सामने यह बताया कि किस तरह 30 साल पुराने मामले तक के इनकम टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं. पार्टी के बैंक खातों को जब्त कर दिया गया है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के मुताबिक लोकतंत्र की हत्या करने के लिए पहले कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराई गई. उसके बाद नेताओं की खरीद फरोख्त की गई. जो नेता नहीं झुके, उनके ऊपर जांच एजेंसियों का अंकुश लगाया गया. अब ठीक चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से पूरी तरह चौपट करने के लिए आयकर विभाग का उपयोग भारतीय जनता पार्टी कर रही है. 


 




कांग्रेस के लिए परीक्षा की घड़ी


यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश की जनता के लिए परीक्षा की घड़ी है. हम सबको मिलकर इस तानाशाही सरकार का न सिर्फ मुकाबला करना है बल्कि लोकसभा चुनाव में इसे पराजित कर देश में लोकतंत्र की स्थापना करनी है. निश्चित तौर पर हम इस परीक्षा में न सिर्फ सफल होंगे, बल्कि देश के हालात को बदलने में क़ामयाब होंगे.


असुर शक्ति ने बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया


गुरुवार को मीडिया से बातचीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा कहा, 'नफरत से भरी 'असुर शक्ति' ने लोकतंत्र की हत्या करने के लिए कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है'. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ' भारत पूरी दुनिया में अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और अर्दर्शों के लिए जाना जाता रहा है. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता हैत्र. यह भी आवश्यक होता है कि सभी राजनीतिक दल के लिए समान लेवल पर प्लेइंग फील्ड हो. सभी दलों के पास समान रूप से संसाधन हो.'


ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका संसाधनों पर एकाधिकार हो. ये नहीं कि उनका मीडिया पर एकाधिकार हो. ये नहीं कि सत्ताधारी दल का सांविधानिक तथा न्यायिक संस्थाओं जैसे आईटी, ईडी, चुनाव आयोग पर प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष नियंत्रण हो.


MP: इंजीनियर पति ट्रेन से चुराता था चादर, तौलिया और कंबल, गुस्साई पत्नी ने रेलवे पुलिस से की शिकायत