MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में हुई निगम, मंडल, बोर्ड, प्राधिकरण और आयोग की नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह आदेश जारी करते हुए कहा है कि निगम मंडल में सभी अशासकीय नामांकन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं. यह कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद फिर से निगम मंडल की नियुक्तियां होगी.
मध्य प्रदेश में निगम मंडल बोर्ड आयोग पर शिवराज सरकार 46 नियुक्तियां की गई थीं. इन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. डॉ. मोहन यादव सरकार का यह महत्वपूर्ण फैसला है. बीजेपी संगठन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब लोकसभा चुनाव के बाद ये नियुक्तियों की जाएंगी. जैसे ही निगम मंडल की नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त हुईं, वैसे ही नेताओं के बीच खलबली मच गई. अभी तक शिवराज सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अफसर को हटा दिया गया था. अब अर्थशासकीय की पदों पर की गई नियुक्तियों को भी निरस्त कर दिया गया है.
इन पदों पर हुई थी शिवराज सरकार में नियुक्तियां
शिवराज सरकार में तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण, मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, जन अभियान परिषद, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, गोपालन पशु एवं संवर्धन बोर्ड, सामान्य वर्ग कल्याण आयोग, मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम, मध्य प्रदेश खाद्य एवं ग्रामाद्योग बोर्ड, मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम, संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के पदों पर नेताओं की नियुक्तियां की गई थी. वहीं मध्य प्रदेश पशुधन विकास निगम, मध्य प्रदेश राज्य बीज विकास निगम, मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल, पर्यटन विकास निगम, महिला और वित्त एवं विकास निगम, पाठ्यपुस्तक निगम, खनिज विकास निगम, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति, मध्य प्रदेश कौशल एवं विकास रोजगार निर्माण बोर्ड मैं भी नियुक्तियां की गई थी.
विकास प्राधिकरण के बोर्ड भी भंग
शिवराज सरकार में इंदौर विकास प्राधिकरण, रतलाम विकास प्राधिकरण, उज्जैन विकास प्राधिकरण, कटनी विकास प्राधिकरण, देवास विकास प्राधिकरण, विकास प्राधिकरण पंचम , भोपाल विकास प्राधिकरण में की गई नियुक्तियों को भी निरस्त कर दिया गया है. इसी प्रकार राज्य वन विकास निगम, मध्य प्रदेश योग आयोग, राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग, माध्यमिक शिक्षा मंडल, श्रम कल्याण मंडल, माटी कला बोर्ड की नियुक्तियां भी तत्काल प्रभाव से निरस्त हो गई है.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections: कमलनाथ का डिनर पॉलिटिक्स, विधायक सुरेश राजू बोले- 'ओबीसी चेहरे पर भी पार्टी कर रही विचार'